logo

ट्रेंडिंग:

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से पहली बार कब जीता भारत?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को पहली जीत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। जानें कब नसीब हुई पहली जीत।

IND vs PAK Champions Trophy

भारत बनाम पाकिस्तान। (Photo Credit: ICC/X)

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रिकॉर्ड है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8 बार हराया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 8-1 है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान 3-2 से आगे है। इस आईसीसी इवेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाक टीम के खिलाफ भारत को पहली जीत हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

 

2013 में मिली पहली जीत

 

भारत और पाकिस्तान का 2004 और 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में आमना-सामना हुआ। दोनों बार पाकिस्तान ने बाजी मारी। 2013 में जाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी जीत का इंतजार खत्म किया। बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी।

 

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान से हारकर चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हुई टीम इंडिया

 

भुवनेश्वर कुमार ने ढाया कहर

 

मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों ने धोनी के इस फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को महज 165 रन पर ढेर कर दिया। बारिश के चलते मैच 40 ओवर का कर दिया गया था लेकिन पाक टीम 39.4 ओवर में ही ढेर हो गई। उनके लिए असद शफीक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। 

 

विकेटकीपर कामरान अकमल (21), मोहम्मद हफीज (27), कप्तान मिस्बाह उल हक (22), शोएब मलिक (17) दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। सातवें नंबर पर उतरे उमर अमीन ने नाबाद 27 रन बनाकर पाकिस्तान को 150 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से भुवनेश्वर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने दो मेडन ओवर भी डाले। भुवनेश्वर के अलावा उमेश यादव, ईशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम की जान हैं ये 5 विकेटकीपर

 

शिखर धवन बल्ले से चमके

 

पाकिस्तान की पारी के दौरान बारिश के चलते दो बार खेल रुका था। ऐसे में भारत को 168 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने रन चेज में अच्छी शुरुआत की लेकिन बारिश ने फिर से खलल डाल दिया। ब्रेक के बाद टीम इंडिया के सामने 22 ओवर में 122 रन का लक्ष्य रखा गया, जिसे धोनी के धुरंधरों ने 2 विकेट खोकर 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

 

शिखर धवन ने 41 गेंद में 48 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। वहीं विराट कोहली 22 और दिनेश कार्तिक 11 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारत के लिए यह मुकाबला एक तरह से डेड रबर था। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनी थी।

 

दोनों टीमो की प्लेइंग-XI: 

 

भारत - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव

 

पाकिस्तान - नासिर जमशेद, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, असद शफीक, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मलिक, उमर अमीन, वहाब रियाज, सईद अजमल, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap