अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से हरा दिया है। शनिवार, 30 नवंबर को दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 281 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए अली राजा ने 9 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसमें वैभव सूर्यवंशी का भी विकेट शामिल था।
बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया
282 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 81 रन के स्कोर टॉप-4 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। ओपनर आयुष म्हात्रे ने 14 गेंद में 20 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में बिके 13 साल के वैभव सूर्यवंशी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 9 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाया। कप्तान मोहम्मद अमान ने 43 गेंद का सामना किया मगर उनके बल्ले से महज 16 रन ही निकले।
पांचवें नंबर पर उतरे निखिल कुमार ने अर्धशतक जड़कर उम्मीद जगाई थी, लेकिन वे 67 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उन्होंने 77 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। विकेटकीपर हरवंश सिंह पंगालिया (28 गेंद में 26) और मोहम्मद एनान (22 गेंद में 30) बस हार का ही अंतर कम कर पाए।
शाहजेब खान के शतक की बदौलत पाक ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
इससे पहले उस्मान खान और शाहजेब खान की सलामी जोड़ी ने 30 ओवर तक भारत को पहले विकेट के लिए तरसाए रखा। दोनों के बीच 184 गेंद में 160 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। आयुष म्हात्रे ने उस्मान (94 गेंद में 60 रन) को आउट कर इस सोझेदारी को तोड़ा। अपने अगले ओवर में आयुष ने हारून अर्शद (3) का विकेट झटककर भारत की वापसी कराने की कोशिश की।
शाहजेब एक छोर पर टिके हुए थे। उनके सामने से विकेट गिर रहे थे, लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का लय नहीं टूटा। शाहजेब ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 147 गेंद में 159 रन की बेजोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उन्हीं की बदौलत पाकिस्तान मजबूत स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रहा। भारत के लिए तेज गेंदबाज समर्थ नागराज ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने 44वें ओवर में दो गेंद पर दो विकेट लिए थे। हालांकि उनकी ये परफॉर्मेंस बेकार चली गई।