logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान मैच, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के 2 महीने के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है।

India WCL 2025

WCL 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं ये दिग्गज खिलाड़ी। (Photo Credit: WCL/X)

वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) लीग 2025 में रविवार, 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी उतर रहे हैं। भारत चैंपियंस की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान चैंपियंस की कमान मोहम्मद हफीज संभाल रहे हैं।

 

WCL का यह दूसरा सीजन है, जिसका आगाज 18 जुलाई को हुआ था। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर खिलाड़ी खेलते हैं। WCL 2025 में भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच हो, फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। मगर WCL में भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल मचा हुआ है। अभी दोनों के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक सैन्य संघर्ष चला।

 

ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर के महज 2 महीने बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें 2 महीने पहले के हालात याद दिला रहे हैं। पहलगाम हमले का घाव अभी भरा नहीं कि पाकिस्तान से मैच की खबर ने भारतीय फैंस को आक्रोशित कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: तकनीक और स्टांस बदला, केएल राहुल ने यूं की इंग्लैंड दौरे की तैयारी

 

पाक के खिलाफ हरभजन और यूसुफ-इरफान नहीं खेलेंगे?

सोशल मीडिया पर माहौल गरमाने के बाद रिपोर्ट्स हैं कि कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया है। जानकारी के अनुसार, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले सीजन पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे लेकिन इस बार उन्होंने बॉयकॉट करने का फैसला किया है।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप होगा रद्द? मोहसिन नकवी की मनमानी पर ऐक्शन लेगा BCCI

 

शाहिद अफरीदी ने उगला था जहर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की थी। पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत ने एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ काफी जहर उगला था। सोशल मीडिया पर अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की तकरार भी हुई थी। अब ये दोनों खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने होने वाले हैं, जो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए और भारतीय खिलाड़ियों को अपने देश को पहले रखना चाहिए।

 

WCL 2025 के लिए भारत-पाक का स्क्वॉड:

भारत चैंपियंस - युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल, गुरकीरत मान।

 

पाकिस्तान चैंपियंस - मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap