भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड दौरे का धांसू आगाज किया है। टीम इंडिया ने शनिवार (28 जून) को ट्रेंट ब्रिज में खेले गए 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 97 रन से रौंद दिया। महिला टी20I क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत की स्टार कप्तान स्मृति मंधाना और डेब्यूटंट श्री चरणी रहीं।
रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते इस मुकाबले में नहीं उतर सकीं। उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहीं मंधाना ने 62 गेंद में 112 रन की नायाब पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 113 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को सस्ते में ढेर करने में श्री चरणी की अहम भूमिका रही। अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला मैच खेल रहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी ने 4 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, अब तक क्या पता चला?
टी20I में भारतीय महिला टीम की रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत
- 142 रन बनाम मलेशिया, 2018
- 104 रन बनाम यूएई, 2022
- 100 रन बनाम बारबाडोस, 2022
- 97 रन बनाम इंग्लैंड, 2025
- 84 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2019
ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं मंधाना
स्मृति मंधाना ने पारी के आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 112 रन ठोके। उन्होंने शतक जड़ते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। उनके नाम टेस्ट में 2 और वनडे में 11 शतक दर्ज हैं।
मुकाबले में मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ 77 रन की ओपनिंग साझेदारी की। लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहीं शेफाली ने 22 गेंद में 20 रन की धीमी पारी खेली। उनके जाने के बाद नंबर 3 पर उतरीं हरलीन देओल ने मंधाना का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 23 गेंद में 43 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। मंधाना और हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंद में 94 रन की पार्टनरशिप कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: बैटिंग या बॉलिंग नहीं, यह है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी
दीप्ति शर्मा ने पावरप्ले में इंग्लैंड को दिए बड़े झटके
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को अमनजोत कौर ने पहले ही ओवर में तगड़ा झटका दिया। अमनजोत ने ओपनर सोफिया डंकली (9) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों लपकवाया। इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने दूसरी ओपनर डैनी वायट-हॉज (0) को आउट कर इंग्लैंड की पारी पटरी से उतार दी। दीप्ति ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर टैमी ब्यूमॉन्ट के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
इंग्लिश कप्तान नैट सिवर-ब्रंट एक छोर पर टिकी हुई थीं लेकिन राधा यादव और श्री चरणी ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर मेजबान टीम को मुकाबले से बाहर कर दिया। नैट सिवर-ब्रंट ने 42 गेंद में 66 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। वह 9वें विकेट के रूप में आउट हुईं। उन्हें श्री चरणी ने चलता किया। इसके बाद श्री चरणी ने लॉरेन बेल को आउट कर इंग्लैंड की पारी 113 रन पर समेटा और अपना 4 विकेट हॉल पूरा किया। राधा यादव और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत और अरुंधत्ति रेड्डी के खाते में एक-एक विकेट रहा।