logo

ट्रेंडिंग:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

भारतीय महिला टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है, जिसका आगाज नॉटिंघम में होने जा रहा है। 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से जुड़ी हर जानकारी जानिए।

IND W vs ENG W

इंग्लैंड में अभ्यास के दौरान अरुंधत्ति रेड्डी और शेफाली वर्मा। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारत की पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें इंग्लैंड के दौरे पर है। पुरुष टीम जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है, वहीं महिला टीम व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। भारतीय महिला टीम के दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज (28 जून) नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।  

 

टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि स्टार ओपनर स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी हैं। इंग्लैंड की कप्तानी नैट सिवर-ब्रंट कर रही हैं। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में हरमनप्रीत और नैट-सिवर ब्रंट एक ही टीम मुंबई इंडियंस से खेलती हैं। आइए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच के सभी डिटेल्स जानते हैं।

 

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा फिर बने वर्ल्ड नंबर-1, अरशद नदीम चौथे स्थान पर

कब शुरू होगा मैच?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इसके आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे टॉस होगा।

टी20 पर कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड का मैच?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स 1 चैनल पर इस मैच का लाइव मजा उठाया जा सकता है।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच खेले जाने पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनि लिव ऐप्प और वेबसाइट पर होगी।

 

यह भी पढ़ें: मैच के लिए 2000 मांग रहा था फैन, नीरज चोपड़ा ने पूरी ट्रिप बुक कर दी

हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन है आगे?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इंग्लैंड ने 30 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया 8 मैच अपने नाम कर पाई है। इंग्लैंड में दोनों टीमें 14 बार आमने-सामने हुई हैं। मेजबान टीम ने 10 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं भारतीय टीम ने 4 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

इंग्लैंड - डैनी व्याट-हॉज, सोफिया डंकली, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), पेज स्कोल्फील्ड, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एलिस कैप्सी, एम अर्लट, चार्ली डीन, इस्सी वांग, लिंज स्मिथ, लॉरेन बेल

 

भारत - शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (उपकप्तान), हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, एन श्री चरणी

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap