भारत और इंग्लैड की महिला टीमों के बीच आज (4 जुलाई) तीसरा टी20 मैच ओवल में खेला जाना है। टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। उसने सीरीज के पहले मैच में 97 रन से बड़ी जीत दर्ज कर थी। इसके बाद भारतीय टीम ने ब्रिस्टल में मेजबान टीम को 24 रन से धूल चटा दी।
हरमनप्रीत कौर सेना की नजरें अब ऐतिहासिक सीरीज जीत पर है। भारतीय टीम इंग्लैंड में कभी भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। आज तीसरा टी20 जीतते ही टीम इंडिया इतिहास रच देगी।
यह भी पढ़ें: जिसे कमजोर बताया था, उन्हीं गुकेश ने कार्लसन को शतरंज में फिर दी मात
जबरदस्त फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना
रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण स्मृति मंधाना ने पहले टी20 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। मंधाना कप्तानी के दबाव में बिखरी नहीं, बल्कि उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आया। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक (112) ठोक दिया। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मंधाना ने अच्छी शुरुआत की थी।
जेमिमाह रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुकी हैं। शेफाली वर्मा संघर्ष करती नजर आई हैं। उनकी जगह हरलीन देओल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। हरलीन में पहले टी20 में शानदार अर्धशतक जड़ा था। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो श्री चरणी अब तक दो मैचों में विकेट झटक चुकी हैं। उन्हें दीप्ति शर्मा का अच्छा साथ मिला है।
यह भी पढ़ें: NC क्लासिक में उतरेंगे ये 12 जैवलिन थ्रोअर, नीरज को कौन देगा टक्कर?
इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी
सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटक लगा है। कप्तान नैट सीवर-ब्रंट ग्रोइन इंजरी के कारण तीसरे टी0 से बाहर हो चुकी हैं। वह सीरीज भी मिस कर सकती हैं। सीवर-ब्रंट की जगह टैमी ब्यूमॉन्ट को कप्तान बनाया गया है। मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड की बॉलिंग और बैटिंग दोनों ही फ्लॉप रही है। उनके लिए लॉरेन बड़ी पॉजिटिव हैं। बेल ने पहले मुकाबले में 3 जबकि दूसरे मैच में विकेट चटकाए थे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधत्ति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी
इंग्लैंड - सोफिया डंकली, डैनी वायट-हॉज, टैमी ब्यूमॉन्ट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), पेज स्कोफील्ड, ऐलिस कैप्सी, एम एलॉट, सोफी एकलेस्टन, लॉरेन फिलर, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल