भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं। सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान नैट सीवर-ब्रंट ग्रोइन इंजरी के चलते बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गई हैं। इंग्लैंड एवं क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार को स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी।
ECB ने नैट सीवर-ब्रंट की जगह टैमी ब्यूमॉन्ट को कप्तान बनाया है। वहीं स्क्वॉड में उन्हें माइया बाउशियर ने रिप्लेस किया है। ECB ने बताया कि नैट सीवर-ब्रंट के वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: यशस्वी के 2000 टेस्ट रन पूरे, सहवाग-द्रविड़ के क्लब में ली एंट्री
तीसरा टी20 नहीं खेल सकी थीं नैट सीवर-ब्रंट
नैट सीवर-ब्रंट को ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान यह चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में सोफिया डंकली ने टीम की कमान संभाली। भारत ने यह मुकाबला 24 रन से अपने नाम किया था।
ओवल में शुक्रवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में नैट सीवर-ब्रंट नहीं उतर सकीं। उनकी जगह टैमी ब्यूमॉन्ट ने कप्तानी की। इंग्लैंड ने इस मैच में 5 रन से रोमांचक जीत मिली। भारत ने पहला मैच एकतरफा अंदाज में 97 रन से जीता था। टीम इंडिया के पास इंग्लैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। सीरीज के बाकी दो मुकाबले 9 जुलाई (मैनचेस्टर) और 12 जुलाई (बर्मिंघम) को खेले जाने हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत