logo

ट्रेंडिंग:

ICC ने भारतीय खिलाड़ी पर लगाया जुर्माना, इंग्लैंड को भी दी सजा

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल पर आईसीसी ने जुर्माना ठोका है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनसे दो बार गलती हुई थी।

Indian Women's Team

पहले वनडे में इंग्लैंड का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाती भारतीय महिला टीम। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। साउथैम्पटन में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमें कल (19 जुलाई) लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टकराने वाली हैं। इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को बड़ा झटका है। पहले वनडे में गलत व्यवहार के कारण उन पर आईसीसी ने जुर्माना ठोका है।

प्रतिका की इंग्लिश खिलाड़ियों से हुई भिड़ंत

साउथैम्पटन में भारत की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में प्रतिका रावल रन भागने के समय इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर से टकरा गई थीं। इसके बाद जब वह अगले ओवर में आउट हुईं तो गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन से भी टकरा गईं। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि प्रतिका रावल ने कोड ऑफ कंड का उल्लंघन किया है। उन्हें लेवल 1 के तहत दोषी पाया गया है। इसके लिए उनके मैच फीस में 10 फीसदी की कटौती की गई है।

 

साथ ही प्रतिका रावल के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है। पिछले 24 महीनों में उनका यह पहला अपराध था। आईसीसी ने कहा कि प्रतिका रावल ने अपनी गलती मान ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

 

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में रिप्लेसमेंट बॉल कहां से आती है? पूरी प्रक्रिया समझिए

 

इंग्लैंड टीम को भी दी गई सजा

आईसीसी ने इंग्लैंड टीम को भी सजा दी है। इंग्लैंड टीम पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। निर्धारित समय में इंग्लैंड टीम ने एक ओवर कम किया था। बताते चलें कि वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज में भिड़ी थीं, जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम किया था। हरमनप्रीत ब्रिगेड की नजरें अब लॉर्ड्स में वनडे सीरीज पर भी कब्जा करने की होगी।

 

यह भी पढ़ें: ना KL ना बुमराह, 11 साल बाद मैनचेस्टर में टेस्ट खेलेगा यह दिग्गज

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap