भारतीय टीम ने महिला वनडे ट्राई सीरीज में विजयी आगाज किया है। टीम इंडिया ने 27 अप्रैल को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंद दिया। सुबह में हुई बारिश के कारण यह मैच 39-39 ओवर का खेला गया।
मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। स्नेह राणा की अगुवाई में स्पिनरों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए श्रीलंका को महज 147 रन पर ढेर कर दिया। स्नेह राणा ने 3 जबकि जबकि दीप्ति शर्मा और टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहीं श्री चरणी ने 2-2 विकेट झटके। अरुंधती रेड्डी को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: 32 गेंद 34 रन, फिर आया प्रभसिमरन सिंह का तूफान, लगाई बाउंड्री की झड़ी
प्रतिका रावल ने जड़ा अर्धशतक
148 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। मंधाना 46 गेंद में 43 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुईं। उनके जाने के बाद हरलीन देवल और प्रतिका ने टीम इंडिया को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और 9.2 ओवर शेष रहते आसान जीत दिला दी। प्रतिका रावल ने 62 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे। वहीं हरलीन ने 71 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण रद्द हुआ KKR vs PBKS मुकाबला, किसे होगा फायदा?
स्पिनरों ने बिखेरी श्रीलंका की पारी
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। कप्तान चमारी अटापट्टू (7) के सस्ते में आउट होने के बावजूद वह अच्छे स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। श्रीलंका ने अपने आखिरी 9 विकेट 93 रन बनाने में गंवा दिए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसी साल होने वाली महिला वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से खेली जा रही इस ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 अप्रैल को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।