logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय टीम ने ट्राई सीरीज पर किया कब्जा, फाइनल में श्रीलंका को हराया

टीम इंडिया ने विमेंस वनडे सीरीज जीत ली है। भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 97 रन से पटखनी दी।

Sneh Rana ODI

विकेट चटकाने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनातीं स्नेह राणा। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 97 रन से हराकर विमेंस वनडे ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 48.2 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई। भारत की जीत की हीरो स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर और स्नेह राणा रहीं। 

 

टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल बड़े स्कोर की नींव रखी थी। स्मृति ने 101 गेंद में 116 रन जड़े, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपनी सेंचुरी 92 गेंद में पूरी की थी। स्मृति के कमाल के बाद अमनजोत कौर और स्नेह राणा ने गेंद से जलवा बिखेरा। दोनों ने आपस में 7 विकेट बांटे, जिससे भारतीय टीम ने श्रीलंका को सस्ते में ढेर कर आसान जीत दर्ज की। इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की थी।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में अब नहीं लौटेगा क्रिकेट? दौरा करने से कतराया बांग्लादेश

 

 

भारतीय बल्लेबाजों का एकजुट प्रदर्शन

 

स्मृति के शतक के अलावा प्रतिका रावल (30) और हरलीन देओल (47) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 29 गेंद में 44 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। अमनजोत ने 12 गेंद में 18 रन जबकि दीप्ति शर्मा ने 14 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मलकी मदारा, देवमी विहंगा और सुगंदिका कुमारी ने 2-2 विकेट चटकाए।

 

यह भी पढ़ें: IPL पर बड़ा अपडेट, BCCI आज कर सकता है नए शेड्यूल का ऐलान

 

 

स्नेह राणा चुनी गईं प्लेयर ऑफ द सीरीज

 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहले ही ओवर में अमनजोत ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने हासिनी परेरा (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अमनजोत ने इसके बाद दूसरी श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणारत्ने (36) का भी स्टंप उखाड़ा। स्नेह राणा ने विपक्षी टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को क्लीन बोल्ड किया। अट्टापट्टू ने 66 गेंद में 51 रन बनाए। उन्हों चलता करने के बाद स्नेह राणा ने श्रीलंका की पारी बिखेर दी। स्नेह राणा ने 9.2 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने इस ट्राई सीरीज में कुल 15 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Related Topic:#India vs Sri Lanka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap