logo

ट्रेंडिंग:

भारत-श्रीलंका के बीच खिताबी जंग, एशिया कप का बदला लेगी टीम इंडिया?

भारतीय महिला टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची है। हालांकि उसे श्रीलंका से सावधान रहना होगा।

Pratika Rawal ODI

श्रीलंका के खिलाफ शॉट खेलतीं टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच आज (11 मई) ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 10 बजे से शुरू होगा। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड पिछले साल एशिया कप फाइनल में श्रीलंका से मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। श्रीलंका ने जुलाई 2024 में दाम्बुला में खेले गए एशिया कप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को चौंकाते हुए 8 विकेट से शिकस्त दी थी। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ था। 

 

ट्राई सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। टीम इंडिया श्रीलंका से 30 वनडे मैच जीत चुकी है, जबकि उसे सिर्फ 3 ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि फाइनल में भारत को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इसी ट्राई सीरीज में श्रीलंकाई टीम उसे एक बार मात दे चुकी है। श्रीलंका की महिला टीम 2009 के बाद पहली बार 3 या उससे ज्यादा टीमों वाले वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में फंसने के बाद बच्चों की तरह रोया विदेशी खिलाड़ी

 

जेमिमाह रॉड्रिग्स से बड़ी पारी की उम्मीद

 

स्टार भारतीय बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 3 पारियों में 67 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान जेमिमाह के बल्ले से एक शतक आया है। फाइनल में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (164) भी फॉर्म में हैं। स्मृति मंधाना (148) को अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन वह बड़ा पारी में तब्दील करने में नाकाम रही हैं। मंधाना 4 मैचों में एक ही अर्धशतक लगा पाई हैं। गेंदबाजी में स्नेह राणा ने स्पिन डिपार्टमेंट की शानदार अगुवाई की है। स्नेह राणा इस ट्राई सीरीज में अब तक 11 विकेट झटक चुकी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: UAE की पूरी टीम हुई रिटायर आउट, क्रिकेट वर्ल्ड हैरान 

 

हर्षिता समराविक्रमा लगाएंगी श्रीलंका की नैया पार?

 

26 साल की हर्षिता समराविक्रमा ने भारत के खिलाफ 53 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत दिलाई थी। उन्होंने अब तक दो अर्धशतक की मदद से 177 रन बनाए हैं। श्रीलंका को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं लेकिन वह फाइनल में गेम बदल सकती हैं। वह भले ही बल्ले से फेल रही हैं लेकिन उन्होंने गेंद से उपयोगी योगदान दिया है और 5 विकेट झटके हैं। ऑफ स्पिनर देवमी विहंगा 9 विकेट लेकर इस ट्राई सीरीज की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह चमारी अट्टापट्टू के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं। 

Related Topic:#India vs Sri Lanka

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap