शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को महज 22 रनों से करीबी हार मिली। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया लेकिन जीत के करीब आकर चूक गए। इंग्लैंड ने भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया है। सीरीज का यह मैच हारने के बाद भारत को अब 1-2 से पीछे होना पड़ा है। भारत की हार के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों वाली टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेजबानों ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम केवल 170 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। इसी हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो भारत को हराने के बाद यह टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की रूठी किस्मत, फ्लॉप टीम के बॉलर्स से भी हुआ बुरा हाल
इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस साइकल में अभी 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, उसे 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की रफ्तार को देखते हुए अभी तक इसकी जीत का अनुमान लगभग 66.67 प्रतिशत के करीब बताया जा रहा है।
वहीं, भारत का बात करें तो भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज जीतने का केवल 33.33 प्रतिशत के करीब अनुमान लगाया जा रहा है जबकि भारतीय टीम के 12 अंक हैं। इस प्वाइंट टेबल में आस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर है, इस टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। आस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत 100 फीसदी है जबकि इस टीम के 36 अंक हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जबकि बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है।
कैसा था भारत का खेल?
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत खराब रही। सिर्फ 5 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे जेमी स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। जायसवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से कहां हुई चूक? कप्तान गिल ने बताया
ब्रायडन कार्स ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने करुण नायर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। नायर ने 33 गेंदों में 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आए लेकिन वह भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। आकाश दीप 11 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना सके।
दूसरे दिन का खेल भारत के 58/4 के स्कोर से शुरू हुआ। पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए। लंच से पहले ऋषभ पंत (9 रन) और केएल राहुल (39 रन) बनाकर आउट हो गए। वॉशिंगटन सुंदर खाता भी नहीं खोल सके और जल्दी आउट हो गए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दूसरे सत्र की शुरुआत रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की साझेदारी से हुई। उस समय जडेजा 17 रन पर खेल रहे थे और भारत को जीत के लिए 81 रन चाहिए थे। दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक अच्छी बल्लेबाजी की। बुमराह 132 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने सैमुअल कुक के हाथों कैच करवाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 80 गेंदों में 23 रन जोड़े। लेकिन सिराज भी आउट हो गए। शोएब बशीर ने 75वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्हें बोल्ड किया। गेंद पिच पर गिरने के बाद वापस घूमी और स्टंप्स से टकरा गई। सिराज सिर्फ 4 रन बना सके और आउट होने के बाद काफी निराश नजर आए।
रवींद्र जडेजा 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 150 गेंदों में अपना 25वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को 2 विकेट मिले, जबकि क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल
