logo

ट्रेंडिंग:

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, AUS को 4 विकेट से रौंदा

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025। Photo Credit- (@BCCI/ X)

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जीत के लिए भारत को 265 रम बनाने थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया

 

भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है। अब भारत को फाइनल मुकाबला दुबई में ही खोला जाएगा।

 

अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की विजेता टीम से दुबई में होगा। बता दें कि साल 2017 के बाद टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।

 

लगातार तीसरी बार फाइनल खेलेगा भारत 

भारतीय टीम ने दुबई में जीत का चौका लगा दिया है, भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चारों मैच जीते हैं। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में जाने की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारतीय टीम 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों हार गया था। अब यह लगातार तीसरा मौका है जब भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही होगी

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

 

बताते चलें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है। अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें फाइनल मैच पर टिकी हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap