भारतीय टीम अगले महीने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरान करने वाली है। पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए साइकल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। BCCI ने इस बड़ी सीरीज के लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बने हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह थे। बुमराह ने पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित की गैरमौजूदगी में दो टेस्ट मैचों में टीम की कमान भी संभाली थी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में 5 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को चुना गया है। आइए भारतीय टीम के सेलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें जानते हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को नहीं मिला टेस्ट टीम में मौका, अगरकर ने क्या कहा?
सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री
साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन के पास इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह शानदर फॉर्म में भी चल रहे हैं। सुदर्शन आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अर्शदीप भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले अर्शदीप इंग्लैंड में कारगर साबित हो सकते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट झटके हैं।
शार्दुल-करुण का कमबैक
शार्दुल ठाकुर और करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट 8 साल पहले खेला था। वहीं शार्दुल टीम इंडिया के लिए सफेद जर्सी में आखिरी बार दिसंबर 2023 में नजर आए थे। शार्दुल इससे पहले इंग्लैंड में गेंद और बल्ले से कमाल कर चुके हैं।
टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर
भारतीय टीम में कुलदीप यादव के रूप में सिर्फ ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को रखा गया है। कुलदीप के अलावा रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी हैं लेकिन ये बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर हेड कोच गंभीर ने क्या कहा?
सरफराज-हर्षित बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज खान और हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और अब उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है।
शमी को मौका नहीं
मोहम्मद शमी का भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार बढ़ गया है। वह 2023 WTC फाइनल के के बाद से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते टीम में जगह नहीं बना सके। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि मेडिकल टीम के फीडबैक के बाद उन्हें नहीं चुना गया।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम - शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।