logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड में जिन 5 वेन्यू पर हैं मैच, वहां कैसा भारत का टेस्ट रिकॉर्ड?

भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। आइए जानते हैं कि जिन 5 वेन्यू पर मैच होना है वहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।

Shubman Gill Test

भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल। (File Photo Credit: Shubman Gill/X)

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड जाने वाली है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के दौरे की शुरुआत शुरुआत 20 जून से होगी। इस दिन से हेडिंग्ले में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़ी सीरीज के लिए 18 सदस्यी भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान 24 मई को हुआ। शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। 

 

भारतीय टीम इस सीरीज के साथ नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) साइकल में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड के कठिन दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों कमी खलेगी, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। देखना अहम होगा कि युवा कप्तान शुभमन गिल किस तरह से टीम की अगुवाई करते हैं। उससे पहले आइए जानते हैं जिन 5 वेन्यू पर मैच होना है वहां टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें

 

हेडिंग्ले, लीड्स - भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ल में 7 टेस्ट मैच खेला गया है। इसमें भारतीय टीम दो बार विजयी रही है। वहीं इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर जो दो जीत दर्ज की है, वह पिछले 3 मैचों में आए हैं। 

 

एजबेस्टन, बर्मिंघम - भारत का टेस्ट रिकॉर्ड एजबेस्टन में बेहद खराब है। टीम इंडिया इस मैदान पर इंग्लैड को एक बार भी नहीं हरा पाई है। यहां दोनों टीमों के बीच 8 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 7 जीते हैं। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम एजबेस्टन में 1986 के बाद कोई मुकाबला ड्रॉ भी नहीं करा पाई है। 

 

लॉर्ड्स, लंदन - लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है लेकिन हालिया दौरों में सुधार देखने को मिला है। भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में पिछले 3 टेस्ट में से 2 जीते हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच 19 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 12 में जीत दर्ज की। भारत 3 मुकाबले अपने नाम करने में सफल रहा है, जबकि 4 मैच ड्रॉ हुए हैं। 

 

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर - एजबेस्टन की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड में भी भारत खाली हाथ रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों में उतरी है, जिसमें से उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। हालांकि ध्यान वाली बात ये है कि 1990 के बाद टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड में एक ही टेस्ट मैच खेली है। 

 

केनिंग्टन ओवल, लंदन - भारत ने पिछले इंग्लैंड दौरे पर केनिंग्टन ओवल में 157 रन से जीत दर्ज की थी। मगर टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 2 ही जीत पाई है, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने 5 मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया केनिंग्टन ओवल में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC 2023 का फाइनल हारी थी।

Related Topic:#IND vs ENG

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap