टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 जुलाई को बयान जारी कर इसकी जानकारी की। BCCI ने अपने बयान में बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सहमति से यह फैसला लिया गया है।
भारतीय टीम अगस्त 2025 में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने वाली थी। 17 से 31 अगस्त के बीच टीम इंडिया और मेजबान टीम का 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में मुकाबला होना था, जिसे सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। बीसीआई ने कहा है कि नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: करुण नायर फिर हुए फ्लॉप, तिहरा शतक के बाद एक अदद फिफ्टी के लिए तरसे
भारत-बांग्लादेश सीरीज पर लटक रही थी तलवार
टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर पहले से ही तलवार लटक रही थी। हालिया समय में भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। माना जा रहा था कि इसका असर आगामी व्हाइट बॉल सीरीज पर पड़ेगा। हालांकि बीसीसीआई ने दौरा टलने का कारण कुछ और बताया है। बोर्ड ने कहा कि आगामी शेड्यूल को देखकर दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'दोनों क्रिकेट बोर्ड्स ने यह फैसला आपसी चर्चा के बाद लिया है। इसमें दोनों टीमों की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स और शेड्यूलिंग से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। BCB सितंबर 2026 में टीम इंडिया की मेजबानी को लेकर उत्सुक है। सीरीज की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।'
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से कप्तान बाहर