logo

ट्रेंडिंग:

भारत का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए टला, BCCI ने क्या कहा?

भारतीय टीम अगस्त में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी। इसे एक साल के लिए टाल दिया गया है।

India vs Bangladesh

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान विकेट का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: BCCI/X)

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 जुलाई को बयान जारी कर इसकी जानकारी की। BCCI ने अपने बयान में बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के सहमति से यह फैसला लिया गया है।

 

भारतीय टीम अगस्त 2025 में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने वाली थी। 17 से 31 अगस्त के बीच टीम इंडिया और मेजबान टीम का 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में मुकाबला होना था, जिसे सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। बीसीआई ने कहा है कि नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।  

 

यह भी पढ़ें: करुण नायर फिर हुए फ्लॉप, तिहरा शतक के बाद एक अदद फिफ्टी के लिए तरसे

 

भारत-बांग्लादेश सीरीज पर लटक रही थी तलवार

टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे पर पहले से ही तलवार लटक रही थी। हालिया समय में भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। माना जा रहा था कि इसका असर आगामी व्हाइट बॉल सीरीज पर पड़ेगा। हालांकि बीसीसीआई ने दौरा टलने का कारण कुछ और बताया है। बोर्ड ने कहा कि आगामी शेड्यूल को देखकर दौरे को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

 

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'दोनों क्रिकेट बोर्ड्स ने यह फैसला आपसी चर्चा के बाद लिया है। इसमें दोनों टीमों की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स और शेड्यूलिंग से जुड़ी समस्याओं को ध्यान में रखा गया है। BCB सितंबर 2026 में टीम इंडिया की मेजबानी को लेकर उत्सुक है। सीरीज की नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी।'

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ सीरीज से कप्तान बाहर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap