logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी, यहां देखें लाइव

भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह तीन वनडे और दो 4 दिवसीय मैच खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से हो रही है। पढ़िए मैच से जुड़े सभी डिटेल्स।

Vaibhav Suryavanshi India U19

BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

इंग्लैंड में धूम मचाने के बाद अब भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए तैयार है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती थी। वहीं उसने दोनों 4 दिवसीय मुकाबले ड्रॉ कराए थे। भारतीय अंडर-19 टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी।

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच तीन वनडे और दो 4 दिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार (21 सितंबर) से हो रही है। पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने 50 गेंद में ठोका शतक, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

IPL स्टार्स की ऑस्ट्रेलिया में अग्निपरीक्षा

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था। अब दोनों ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितों में खुद को साबित करना चाहेंगे। कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी ऑस्ट्रेलिया में अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब होंगे। वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज में 170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए थे। यह उनका पहला ही इंग्लैंड दौरा था। अब वह अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छाप छोड़ना चाहेंगे। पढ़िए पहले मुकाबले से जुड़े सभी डिटेल्स

 

यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या

कितने बजे से शुरू होगा मैच?

भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समानुसार, सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकते हैं यह मुकाबला?

 भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच होने वाले वनडे मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप्प और वेबसाइट पर होगी।

 

भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान

 

ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, ​​जेडन ड्रेपर। रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap