युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड पहुंचते ही अपने बल्ले का जौहर दिखाया है। वैभव ने इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच खेले गए पहले यूथ ODI में 19 गेंद में 252.63 के स्ट्राइक रेट से 48 रन ठोक दिए। इनमें से 42 रन उन्होंने चौके-छक्कों से बटोरे। वैभव ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के उड़ाए, जिसकी मदद से इंडिया-19 ने 175 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया।
एक ओवर में लगाए 3 छक्के
होव के काउंटी ग्राउंड पर शुक्रवार (27 जून) को खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड-19 ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए उनकी पारी 42.2 ओवर में 174 रन पर ढेर कर दी। इंग्लैंड की ओर से इसाक मोहम्मद ने 28 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 42 रन की तेज पारी खेली। दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने विकेटों की पतझड़ के बीच 90 गेंद में 56 रन की अच्छी पारी खेली। भारत के लिए कनिष्क चौहान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं हेनिल पटेल, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद एनान ने 2-2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना क्यों है जरूरी? आंकड़ों से समझिए
इसके बाद आईपीएल 2025 में अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियां बटोरने वाली आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी। इस जोड़ी ने फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 7.3 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। वैभव सूर्यवंशी पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी 48 रन की आतिशी पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक होम के एक ओवर में 3 छक्के जड़े।
अभिज्ञान ने खेली 45 रन की नाबाद पारी
वैभव के आउट होने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे भी चलते बने। उन्होंने 30 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। इसके बाद मौल्यराजसिंह चावड़ा (16) और वियान मल्होत्रा (18) भी सस्ते में आउट हो गए। 123 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने पांचवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर भारत को बिना किसी परेशानी के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अभिज्ञान ने 34 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। राहुल ने 25 गेंद में 17 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: कैच, DRS और स्टॉप क्लॉक, ICC ने एक झटके में बदले क्रिकेट के कई नियम