logo

ट्रेंडिंग:

IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम की BGT सीरीज

IND vs AUS 5th Test Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। इस तरह उसने सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया है।

k l rahul and prasidh krishna

विकेट का जश्न मनाते प्रसिद्ध कृष्णा और के एल राहुल, Photo: BCCI X Handle

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच खेला जा रहा है और ऐसा महसूस होने लगा है कि आज ही मैच का आखिरी दिन हो सकता है। भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 157 रनों पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 161 रनों का लक्ष्य मिला है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने तो आए थे लेकिन अभी तक वह गेंदबाजी करने नहीं उतरे हैं। अगर भारत यह मैच हारता है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल हो जाएंगी। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी कर रही है उससे लगता है कि कुछ ही देर में मैच का फैसला भी आ जाएगा।

 

भारत बचा पाएगा लाज?

Live Updates

January 05, 08:57

WTC के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद

3-1 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रास्ते भी बंद हो गए हैं।

January 05, 08:56

6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 162 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया है और तीसरे ही दिन यह मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से जीत ली है।

January 05, 08:17

अब सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया झटका

तेजी से रन बना रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोहम्मद सिराज ने एक और झटका दिया है। उस्मान ख्वाजा 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 112 रन पर 4 विकेट हो गया है और उसे सिर्फ 50 रनों की जरूरत है।

January 05, 07:50

लंच के बाद खेल शुरू

लंच के बाद पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने लंच के बाद एक बार फिर से रनों की रफ्तार बढ़ा दी है। अब स्कोर 81 रन पर 3 विकेट है और 81 ही रनों की जरूरत और है।

January 05, 07:02

फंस गई ऑस्ट्रेलिया?

तेज शुरुआत करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार विकेट गंवा रही है। अब उसका स्कोर 71 रन 3 विकेट के नुकसान पर हो गया है। अगर भारतीय टीम लंच के बाद अच्छी गेंदबाजी करके एक-दो और विकेट जल्दी निकाल दे तो उसकी वापसी भी हो सकती है।

January 05, 06:49

स्टीव स्मिथ भी आउट

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की वापसी करा दी है। प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को आउट करके अपना तीसरा विकेट ले लिया। अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को 101 रन चाहिए और भारत को 7 विकेट।

January 05, 06:35

ऑस्ट्रेलिया की जोरदार शुरुआत

दूसरी पारी में 162 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है। अभी तक सिर्फ 8 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 52 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अब तक गेंदबाजी नहीं की है। प्रसिद्ध कृष्णा ने सैम कोन्सटास और मार्नस लाबुशेन को आउट करके भारत को थोड़ी राहत की सांस जरूर दिलाई है।

January 05, 06:33

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर एक ही मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। वहीं, कप्तान पैट कमिंस को दूसरी पारी में 3 विकेट मिले।

January 05, 06:28

सिमट गया भारत

पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया एक घंटे भी बैटिंग नहीं कर सकी। पहले रवींद्र जडेजा आउट हुए और उसके थोड़ी ही देर में पूरी टीम सिर्फ 157 रन के स्कोर पर ऑल ऑउट हो गई। भारत के पास 4 रन की लीड पहले से थी तो कुल लक्ष्य 162 रन का हो गया।

Related Topic:#BGT#Ind Vs Aus

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap