logo

ट्रेंडिंग:

लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम, मुश्किल में टीम इंडिया

इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 387 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 145 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल एक छोर संभालकर खड़े हैं।

Karun Nair vs England

करुण नायर के आउट होने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन (7 जुलाई) मेजबान टीम के नाम रहा। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद स्टंप्स तक 145 रन के स्कोर पर भारत के 3 विकेट चटका दिए हैं। उसे आखिरी सेशन में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बड़ा विकेट मिला। मौजूदा सीरीज में रन की बारिश कर रहे शुभमन 16 रन ही बना सके। भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है।

जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में झटका विकेट

साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया। जोफ्रा ने यशस्वी जायसवाल (13) को एक बेहतरीन गेंद पर स्लिप में लपकवाया। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस जोड़ी को तोड़ा। स्टोक्स ने करुण (40) के बल्ले का बाहरी किनारा निकाला और पहली स्लिप में खड़े जो रूट ने बाईं ओर गिरते हुए एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका। इसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में राहुल द्रविड़ (210) को पीछे छोड़ दिया।  

 

यह भी पढ़ें: सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे केएल राहुल? लॉर्ड्स में इतिहास रचने के करीब

 

भारतीय टीम इस झटके से उबरी भी नहीं थी कि क्रिस वोक्स ने उसे शुभमन के रूप में एक और बड़ा झटका दे दिया। 107 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को और कोई नुकसान नहीं होने दिया। स्टंप्स तक भारत का स्कोर 145/3 है। केएल राहुल फिफ्टी जड़कर नाबाद हैं। राहुल ने 53 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत नाबाद 19 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के करीब पहुंचने के लिए तीसरे दिन इन दोनों बल्लेबाजों को लंबे समय तक खेलना जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, गेंद बदले जाने पर हुआ बड़ा बवाल

 

बुमराह ने झटके 5 विकेट

इससे पहले 251/4 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाने उतरी इंग्लैंड की टीम 387 रन पर ऑलआउट हुई। कल 99 रन पर नाबाद लौटे जो रूट ने दिन की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 104 रन की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने 7 गेंद के अंतराल में बेन स्टोक्स (44), रूट और क्रिस वोक्स के विकेट झटक इंग्लैंड का स्कोर 271/7 कर दिया था लेकिन जेमी स्मिथ (51) और ब्राइडन कार्स (56) ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया। बुमराह ने 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटके। वह कपिल देव (12) को पछाड़कर विदेशी जमीन पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने। मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट रहे। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap