logo

ट्रेंडिंग:

IND vs ENG: भारत ने गंवाया लॉर्ड्स टेस्ट, जडेजा की मेहनत पर फिरा पानी

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रन से हरा दिया है। 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 170 रन पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा 61 रन पर नाबाद रहे।

Ravindra Jadeja vs England

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन शॉट खेलते रवींद्र जडेजा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारतीय टीम ने 22 रन से लॉर्ड्स टेस्ट गंवा दिया है। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा था। इसका पीछा करते हुए भारतीय टीम मुकाबले के पांचवें दिन (14 जुलाई) 170 रन पर सिमट गई। सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त फाइट दिखाई लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिला। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीतकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान टीम ने लीड्स में खेला गया पहला मैच अपने नाम किया था। इसके बाद भारत ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज बराबर किया था। उसके पास सीरीज में बढ़त लेने का सुनहरा अवसर था लेकिन चौथी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी के चलते यह मौका हाथ से निकल गया।

 

यह भी पढ़ें: जडेजा की फाइटिंग फिफ्टी, गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की

नाटकीय अंदाज में गिरा आखिरी विकेट

147 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर मैच को रोमांचक बना दिया था। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हो चुकी थी। जडेजा-सिराज के बल्ले से निकलता हर रन भारत को जीत के करीब ले जा रहा था, तभी ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की एक गेंद ने करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया।

 

75वें ओवर की पांचवीं गेंद बशीर ने शॉर्ट डाली थी, जिसे सिराज ने क्रीज के अंदर खड़े होकर डिफेंड किया। गेंद सिराज के बल्ले के स्टिकर पर लगकर उनके पैर के पास गिरी और लुढ़कते हुए स्टंप्स से जा टकराई। सिराज ने पैर से रोकने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक गेंद उनकी पहुंच से निकल चुकी थी। आउट होने के बाद सिराज एक पल के लिए सन्न रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि उनके साथ क्या हुआ है। जडेजा भी दूसरे छोर पर हैरान थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बीच मैदान बवाल, जडेजा ने अंग्रेज गेंदबाज को सिखाया सबक

 

लंच से पहले इंग्लैंड ने झटके 4 विकेट

भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए थे। 33 रन पर नाबाद लौटे केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह अपने कल के स्कोर में सिर्फ 6 रन ही जोड़ सके। ऋषभ पंत (9) को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। आर्चर ने वॉशिंगटन सुंदर (0) का भी विकेट निकाला। 82 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जडेजा का साथ निभाया और भारत को 100 के पार पहुंचाया लेकिन वह लंच से ठीक पहले आउट हो गए।

 

इंग्लैंड की टीम अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर थी। जडेजा और बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी कर उसके इंतजार को और बढ़ा दिया। लंच के बाद दूसरे सेशन में भारत ने सिर्फ एक विकेट खोए। आखिरी सेशन में उसे जीत के लिए 30 रन बनाने थे। जडेजा के क्रीज पर रहते यह मुमकिन लग रहा था। मगर दूसरे छोर पर सिराज दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आउट हो गए और टीम इंडिया यह रोमांचक मैच हार गई। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

पहली पारी में दोनों टीमों के बराबर रहे थे स्कोर

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए। जो रूट ने 104 रन जड़े। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, जबकि मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस तरह कोई टीम लीड नहीं ले सकी। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 192 रन पर रोक दिया था लेकिन यह टारगेट भी उसके लिए मुश्किल साबित हुआ।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap