भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (10 जुलाई) से शुरू हुआ। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान शुभमन सीरीज में लगातार तीसरा टॉस हारे हैं।
इंग्लैंड की टीम ने पहले दो मैचों में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी थी लेकिन एजबेस्टन में हार के बाद उसने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। जोफ्रा आर्चर इस मुकाबले से लगभग साढ़े चार बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनके लिए जोश टंग को बाहर जाना पड़ा। भारतीय टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। जसप्रीत बुमराह यह मैच खेल रहे हैं। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को रिप्लेस किया है।
यह भी पढ़ें: HCA अध्यक्ष सहित 5 को CID ने किया गिरफ्तार, पैसे की हेराफेरी का आरोप
पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे शुभमन
टॉस के दौरान शुभमन गिल ने कहा कि वह सुबह में कन्फ्यूज थे कि पहले क्या करना चाहिए। अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। उन्होंने बताया कि एजबेस्टन की फ्लैट पिच पर 20 झटकने के बाद गेंदबाजी युनिट आत्मविश्वास से भरी हुई है।
एडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी की और 1-1 की बराबरी के साथ लॉर्ड्स पहुंची है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे 3 जीत मिली है। गौर करने वाली बात ये है कि भारत ने लॉर्ड्स में खेले पिछले 3 टेस्ट में से दो में जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ेंः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के घर में पहली बार जीती T20 सीरीज
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डेकट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर