इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने गदर काट दिया। युवा ओपनर अभिषेक ने रविवार (2 फरवरी) को 54 गेंद में 135 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी की मदद से भारत ने 247 रन स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड को 97 रन पर समेट दिया। 150 रन की बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
मैच के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। गंभीर ने कहा कि मैंने ऐसा टी20 शतक कभी नहीं देखा। आईपीएल में बहुत शतक लगते होंगे लेकिन क्वालिटी गेंदबाजी अटैक के खिलाफ अभिषेक की पारी अविश्वसनीय थी।
आर्चर-वुड के सामने खास है ये सेंचुरी
गंभीर ने कहा, 'मैंने ऐसा टी20 शतक कभी नहीं देखा है। इस तरह के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ जहां जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड लगातार 150 की गति से गेंदबाजी करते हों। हां, आप आईपीएल में बहुत सारे टी20 शतक देख सकते हैं, लेकिन ऐसी क्वालिटी बॉलिंग अटैक के सामने एक युवा बल्लेबाज की ये सेंचुरी खास है। पहली ही गेंद से उन पर चढ़कर खेलना सबसे अच्छा था।'
अभिषेक जैसे खिलाड़ियों को मिलेगा समर्थन
गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा जैसे निडर खिलाड़ियों को समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है। गंभीर ने कहा, 'हम मैच हारने से नहीं डरना चाहते। हम 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं और कई बार हम 120 रन पर भी आउट हो सकते हैं लेकिन हम सही रास्ते पर हैं। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे। हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा। हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं। हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है।'