logo

ट्रेंडिंग:

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबर

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट को अपने नाम कर लिया है। 374 रन का टारगेट सेट करने के बाद शुभमन गिल ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 366 के स्कोर पर समेट दिया।

Indian Test Team

ओवल टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम ने लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से धूल चटा दी है। 374 रन को डिफेंड करते हुए शुभमन गिल ब्रिगेड ने मुकाबले के आखिरी दिन (सोमवार) मेजबान टीम को 367 रन पर ढेर कर दिया।

 

आज भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर थी। वहीं इंग्लैंड को 35 रन बनाने थे। जेमी ओवरटन ने दिन की पहली दो गेंदों पर दो चौके भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। हालांकि मोहम्मद सिराज ने जेमी स्मिथ को आउट कर फिर से मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अगले ओवर में सिराज ने ओवरटन को चलता किया। फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग का महत्वपूर्ण विकेट झटका।

 

अब क्रीज पर चोटिल क्रिस वोक्स उतरे। इस समय इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। वोक्स सिर्फ एक हाथ से ही बल्ला पकड़ने में सक्षम थे। गस एटकिंसन ने उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया और 10 रन बटोर लिए। अब भारतीय खेमे में बेचैनी बढ़ गई थी। सिराज ने इंग्लैंड की पारी के 86वें ओवर की पहली गेंद पर एटकिंसन को बोल्ड कर भारतीय टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी। भारतीय टीम ने इसके साथ ही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी।

 

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नीयत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

सिराज ने झटके 5 विकेट

मोहम्मद सिराज ने कल हैरी ब्रूक को अहम जीवनदान दिया था। उन्होंने इसे पीछे छोड़ते हुए आज 3 विकेट झटके और अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने मुकाबले में कुल 9 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी भी बेहतरीन रही। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए।

सिराज-प्रसिद्ध का कहर 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी 224 रन पर ढेर हो गई थी। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। साई सुदर्शन ने 38 और वॉशिंगटन सुंदर ने 26 रन का योगदान दिया। कप्तान शुभमन गिल 21 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। भारत की पहली पारी के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने एक समय बिना किसी नुकसान के 92 रन बना लिए थे। टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही थी। आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट कर पहला विकेट निकाला। इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की आग उगलती गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 247 पर रोक दिया। मेजबान टीम 23 रन की ही बढ़त ले पाई। सिराज और प्रसिद्ध ने 4-4 विकेट लिए।

 

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड के सामने विशाल टारगेट रखा। यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की बेहतरीन पारी खेली। नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे आकाश दीप ने 66 रन ठोके। रवींद्र जडेजा (53) और वॉशिंगटन सुंदर (53) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को भारत ने 106 रन के स्कोर पर 3 झटके दे दिए थे। यहां से जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रन की साझेदारी कर मैच का रुख मोड़ दिया। मगर आकाश दीप ने ब्रूक का विकेट झटक फिर से मुकाबले में भारत की वापसी करवा दी। ब्रूक के आउट होने के बाद प्रसिद्ध और सिराज ने एक बार फिर कहर बरपाया और भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap