इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन (2 अगस्त) फिफ्टी ठोक दिया है। रूट ने 81 गेंद में अपना 67वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। घरेलू टेस्ट मैचों में रूट ने भारत के खिलाफ 16वीं बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है। वह घर में टेस्ट मैच खेलते हुए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 17 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे।
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम 374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना चुकी है। वह जीत से महज 116 रन दूर है। जो रूट खूंटा गाड़कर खेल रहे हैं। वहीं दू्सरे छोर से हैरी ब्रूक की आक्रामक बल्लेबाजी जारी है। दोनों के बीच 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। उसे सीरीज ड्रॉ कराने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए रूट और ब्रूक को जोड़ी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा।
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में पाकिस्तानी अंपायर की नियत पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?
घरेलू टेस्ट मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर
- डॉन ब्रैडमैन - 17 बनाम इंग्लैंड
- हर्बी टेलर - 16 बनाम इंग्लैंड
- जो रूट - 16* बनाम भारत
इस मामले में कैलिस और जयवर्धने के बराबर पहुंचे
जो रूट ने घरेलू टेस्ट मैचों में 57वीं बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है। इसके साथ ही वह घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में जैक कैलिस और माहलेा जयवर्धने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में रिकी पोंटिंग (61) नंबर-1 पर हैं।
यह भी पढ़ें: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड?
जो रूट को पसंद है भारत की गेंदबाजी
34 साल के जो रूट ने भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही 73 और नाबाद 20 रन की पारियां खेली थी। रूट हमेशा भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हुए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक 35 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 59.92 की धांसू औसत से 3356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और 12 शतक निकले हैं। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।