logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच में हर्षित राणा का T20I डेब्यू, जानें नियम

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में हर्षित राणा टॉस के समय भारत की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे। जानें कैसे हर्षित इंग्लैंड की पारी के दौरान अचानक बॉलिंग करने लगे।

Harshit Rana

लियम लिविंगस्टोन का विकेट लेने के बाद जोश में हर्षित राणा। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे में खेला गया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारत की प्लेइंग-XI में अचानक बदलाव देखने को मिला। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उतारा गया। हर्षित ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया।


भारतीय टीम की पारी के आखिरी ओवर के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। जेमी ओवरटन के बाउंसर को शिवम पुल करने के प्रयास में मिस कर गए। गेंद जाकर सीधे उनके हेलमेट पर लग गई। नियम के अनुसार फिजियो ने उनका कन्कशन चेक किया। इसके बाद शिवम ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद का सामना किया, जिस पर उन्होंने 1 रन बनाया। हालांकि वह फील्डिंग के लिए नहीं आए। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनके कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हर्षित राणा को उतारने के लिए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की मंजूरी ली।

 

क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम?

 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई 2019 में किसी खिलाड़ी के सिर पर चोट लगने पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट की मंजूरी दी थी। इस नियम के अनुसार, अगर किसी बल्लेबाज को सिर में चोट लगी है तो उसकी जगह कोई दूसरा बल्लेबाज ही उतर सकता है। इसी तरह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को खेलने का मौका मिलता है। मेंस और विमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के अलावा दुनियाभर में होने वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह नियम 1 अगस्त 2019 से लागू है।

 

 

हर्षित के खेलने पर शुरू हुआ विवाद

 

शिवम दुबे पार्ट-टाइम पेस बॉलिंग करते हैं। ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को उतारने पर बवाल मचा हुआ है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर इस पर सवाल उठाया है। वॉन ने कहा कि एक बल्लेबाज, जो पार्ट टाइम बॉलिंग करता है, उसे स्पेशलिस्ट बॉलर कैसे रिप्लेस कर सकता है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान हर्षित राणा को भारतीय टीम ने बतौर ऑलराउंडर पर्थ और एडिलेड में उतारा था।

 

हर्षित राणा ने झटके 3 विकेट

 

23 साल के हर्षित राणा को 12वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद थमाई। हर्षित ने दूसरी ही गेंद पर लियम लिविंगस्टोन को विकेट के पीछे लपकवा दिया। इसके बाद उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवरटन का विकेट झटका। हर्षित राणा ने टी20I डेब्यू पर 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने भी अच्छी गेंदबाजी की। बिश्नोई ने 3 जबकि चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap