भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (गुरुवार) से लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो रहा है। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। मैनचेस्टर में खेला गया पिछला मैच ड्रॉ पर छूटा था। भारतीय टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए ओवल में किस कॉम्बिशन के साथ उतरेगी, कप्तान शुभमन गिल के प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ हद तक साफ हो गया है।
शुभमन के अनुसार, टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के स्पिन विकल्प के साथ जाएगी। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को पांचवें टेस्ट में भी बाहर बैठना पड़ सकता है। कुलदीप इस दौरे पर एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। पांचवें टेस्ट के लिए उनके चयन में ओवल की पिच बाधा बन रही है। ओवल में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच तैयार की गई है, जिसके चलते कुलदीप को मौका नहीं मिल पाएगा।
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर बनेंगे भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर? आंकड़ों से समझिए
इंग्लैंड टीम में कोई फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं
ओवल टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले मेजबान इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI घोषित की। बेन स्टोक्स चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। उनकी जगह जैकब बेथेल को मौका मिला है। बेथेल स्पिन ऑलराउंडर हैं। उनके अलावा इंग्लैंड टीम में 4 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज शामिल हैं। इंग्लैंड ने बिना किसी फ्रंटलाइन स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी बेथेल और जो रूट के कंधों पर होगी।
भारतीय कप्तान शुभमन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड की रणनीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI में किसी फ्रंटलाइन स्पिनर को नहीं शामिल किया है। वे बेथेल और रूट के स्पिन विकल्प के साथ गए हैं। हमारे पास रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। शुभमन के बयान से अनुमान लगाया जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप के नाम पर विचार नहीं कर रही है। ओवल में जडेजा और सुंदर ही खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? गिल ने दिया अपडेट
कुलदीप को एक भी मैच क्यों नहीं खिलाया गया?
भारतीय टीम इस सीरीज के चारों मैचों में एक सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ उतरी है। वहीं रवींद्र जडेजा के अलावा दूसरे स्पिनर के रूप वॉशिंगटन सुंदर खेले हैं। सुंदर को कुलदीप के ऊपर इसलिए तरजीह दी गई है क्योंकि वह बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं। टेस्ट मैचों में लंबी बैटिंग लाइन अप टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति का हिस्सा है। ऐसे में कुलदीप जैसे विकेट चटकाने वाले स्पिनर को बेंच पर ही रहना पड़ा।
मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के सामने भारत की गेंदबाजी युनिट को संघर्ष करते देख कुलदीप को मौका देने की जोरदार मांग उठी थी। उम्मीद जताई जा रही थी कुलदीप को पांचवें टेस्ट में खिलाया जाएगा लेकिन ओवल की तेज गेंदबाजों की मदद करने वाली पिच गिल-गंभीर को उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल करने की इजाजत नहीं देती।
कैसी है ओवल की पिच
मैच की पूर्व संध्या तक ओवल की पिच काफी हरी दिखाई दे रही थी। मुकाबले के दौरान पांचों दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। ये परिस्थितियां पेसर्स के लिए ऐशगाह साबित होती हैं। ओवल में पिछले कुछ सालों में तेज गेंदबाजों का ही दबदबा रहा है। 2023 की शुरुआत से इस मैदान पर 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले गए हैं, जिसमे तेज गेंदबाजों ने 617 विकेट झटके हैं वहीं स्पिनर्स के खाते में सिर्फ 79 विकेट ही दर्ज हैं। इस सीजन की बात करें तो सीमर्स ने 150 में से 131 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली कप्तान (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकेब बेथेल, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
टीम इंडिया का स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह