इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए फेल रहे। नागपुर में भारत के खिलाफ गुरुवार (6 फरवरी) को रूट 31 गेंद में 19 रन ही बना सके। रूट वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे मैच खेलने उतरे थे। उन्हें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने LBW आउट कर दिया। जडेजा ने वनडे क्रिकेट में रूट को चौथी बार पवेलियन भेजा।
जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा और जो रूट का वनडे क्रिकेट में 10 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान रूट ने 133 गेंद में 115 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने 4 बार उनका विकेट झटका है। वनडे में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में जडेजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 14 वनडे पारियों में रूट को पांच बार चलता किया है। जडेजा के पास सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में बोल्ट को पीछे छोड़ने का मौका है।
यह भी पढ़ें: काव्या मारन ने इंग्लैंड में खरीदी नई टीम, खर्च किए 1100 करोड़!
जडेजा-रूट का सामने आया नागपुर कनेक्शन
रवींद्र जडेजा और जो रूट ने साल 2012 में एक ही साथ नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मुकाबले में रूट ने 73 और नाबाद 20 रन की पारी खेली थी। वहीं जडेजा 2 विकेट के साथ 12 रन बनाए थे। रूट के अलावा जडेजा भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे मैच खेल रहे हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एकसाथ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले इन दोनों दिग्गजों ने साथ में इसी मैदान पर वनडे क्रिकेट में वापसी की।
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम मुसीबत में हैं। 40 ओवर के खेल के बाद उनका स्कोर 206/7 है। क्रीज पर जैकब बेथेल (40) और आदिल रशीद (0) हैं। भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। हर्षित और यशस्वी जायसवाल वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी
इंग्लैंड - बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जैकेब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और साकिब महमूद