इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे। सिराज ने मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन (4 अगस्त) इंग्लैंड के अंतिम 4 में से 3 विकेट झटके और भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई। टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह सबसे कम रन के अंतर से जीत रही। ओवल फतह करने के साथ ही भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर लिया।
मोहम्मद सिराज ने में मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट अपनी झोली में डाले। 31 साल के मोहम्मद सिराज के लिए यह सीरीज यादगार रहा। उन्होंने किसी भी गेंदबाज से ज्यादा ओवल डाले। सिराज ने इन पांच मैचों में 185.3 ओवर फेंके और 23 विकेट अपने नाम किए। ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सिराज के करिश्माई स्पेल की कप्तान शुभमन गिल ने जमकर तारीफ की। सिराज ने पूरी सीरीज में जिस हौसले के साथ गेंदबाजी की, उसके भी शुभमन मुरीद नजर आए।
यह भी पढ़ें: सिराज ने किया राज... इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टीम को क्या-क्या मिला?
सिराज का टीम में होना हर कप्तान का सपना
ओवल में जीत के बाद शुभमन ने कहा, 'सिराज जैसे गेंदबाज का टीम में होना किसी भी कप्तान का सपना है। उन्होंने हर गेंद और हर स्पैल में अपना सब कुछ झोंक दिया और कोई भी टीम और कप्तान उनके जैसा खिलाड़ी चाहते हैं। हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में हैं।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'जब सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज अपने स्पेल डाल रहे हों, तो कप्तानी करना काफी आसान लगता है। आखिरी दिन गेंद काफी हरकत कर रही थी और सिराज और प्रसिद्ध गेंद ऐसा करवा रहे थे। हम पर थोड़ा दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि आज सुबह जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया वह शानदार था।'
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबर
जीत का था विश्वास
374 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेले रोके जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए महज 35 रन चाहिए थे और उसके पास 4 विकेट बचे थे। शुभमन ने कहा कि हमें जीत का पूरा विश्वास था। कल इंग्लैंड टीम दबाव में थी और हम आज भी उन्हें दबाव महसूस कराना चाहते थे।
शुभमन ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास था। कल भी हम जानते थे कि इंग्लैंड टीम दबाव में है। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे पूरे मैच में दबाव महसूस करें। दबाव में हर कोई गलती कर बैठता है और हम यह चाहते थे कि वे 37 रन बनाने के दौरान दबाव महसूस करें।'
उन्होंने आगे बताया, 'जिस तरह से पूरी सीरीज में दोनों टीमें खेलीं, हर बार आखिरी पलों में पता नहीं रहता था कि कौन सी टीम जीतने वाली है। यह दर्शाता है कि दोनों टीमें अपना बेस्ट देने आई थीं और इस मैच में जीत हासिल करके बहुत खुश हैं।'