• KOLKATA 22 Jan 2025, (अपडेटेड 22 Jan 2025, 4:02 PM IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से ईडन गार्डन्स में हो रही है। टीम इंडिया को सीरीज में धांसू आगाज करने के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियो से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या। (Photo Credit: BCCI/X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे। सूर्यकुमार यादव 34 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं हार्दिक पंड्या अभी-अभी क्रीज पर आए थे। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 16वें ओवर में अपने तुरुप के इक्के जोफ्रा आर्चर को बुलाया। सूर्या और हार्दिक खिलाड़ी अतीत में आर्चर के सामने जूझते नजर आए थे। ऐसे में आर्चर को इनसे निपटने के लिए लाया गया। आर्चर ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और चौथी गेंद पर सूर्या को पवेलियन भेज इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिला दी।
सूर्यकुमार यादव ने आर्चर की गेंद पर ही छक्का जड़कर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने टी20I में आर्चर की 3 ही गेंदें खेली हैं जिसमें वह एक बार आउट हो चुके हैं। आईपीएल में भी इस इंग्लिश पेसर के सामने सूर्या का बल्ला शांत रहा है। यही हाल हार्दिक पंड्या का भी है। वह जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 5 टी20I मैचों में 115.78 के स्ट्राइक रेट से महज 22 रन ही बना पाए हैं और एक बार अपना विकेट गंवाया है। अब सूर्या-हार्दिक के सामने आर्चर फिर से चुनौती पेश करने वाले हैं।
सूर्या-हार्दिक का चलना जरूरी
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज (22 जनवरी) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रही है। इस मैदान पर टी20 में पिछली बार दोनों की भिड़ंत 2011 में हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीते हैं। 1 हार जो मिली थी वो इंग्लैंड के खिलाफ ही आई थी। इस सीरीज में भारत को विजयी आगाज करने के लिए कप्तान सू्र्या और हार्दिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ये दोनों ही टीम के सीनियर प्लेयर हैं। हालांकि उन्हें आर्चर के खतरे से निपटना होगा। आर्चर के खिलाफ सूर्या-हार्दिक का स्ट्राइक रेट महज 116 और औसत क्रमश: 14.5 और 19 की है।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।