logo

ट्रेंडिंग:

इंग्लैंड का अनुभव साई सुदर्शन को दिलाएगी टीम इंडिया में जगह

बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। सुदर्शन के पास इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है।

Sai Sudharsan Test

साई सुदर्शन। (Photo Credit: Sai Sudharsan/Instagram)

भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए BCCI अगले कुछ दिनों में टीम इंडिया का ऐलान करेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनते समय सेलेक्टर्स कुछ युवा प्लेयर्स के नाम पर विचार कर सकते हैं।

 

कोहली और रोहित की जगह भरने के लिए घरेलू क्रिकेट के कई सितारों के नाम की चर्चा है, जिनमें साई सुदर्शन सबसे आगे चल रहे हैं। वह मौजूदा आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। बेहतरीन तकनीक और टेम्परामेंट के चलते 23 साल के सुदर्शन को भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि सुदर्शन एक क्लास प्लेयर हैं। कोहली-रोहित के संन्यास से पहले ही रवि शास्त्री ने कहा था कि नए प्लेयर्स में अगर किसी को मौका देना है तो सुदर्शन बेस्ट चॉइस हैं।

 

इंग्लैंड में ठोक चुके हैं शतक

 

बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन 2023 और 2024 में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेलते हुए उन्होंने 8 पारियों में 35.13 की औसत से 281 रन बनाए। सुदर्शन ने पिछले साल अपने आखिरी काउंटी मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इंग्लिश कंडीशन का अच्छा खासा अनुभव उन्हें भारतीय टीम में शामिल किए जाने के लिए उपयुक्त बनाती है।

 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए अच्छी खबर, टीम में लौट आया सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

 

काउंटी क्रिकेट में बैटिंग करते साई सुदर्शन। (Photo Credit: Sai Sudharsan/X)

 

टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं सुदर्शन

 

साई सुदर्शन पिछले दो साल से भारतीय टेस्ट टीम के सेट-अप के करीब हैं। उन्हें पिछले साल इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शतक (103) ठोका था। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड में दिल्ली के खिलाफ 213 रन की पारी खेली थी। सुदर्शन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के फाइनल में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। उन्होंने खिताबी मुकाबले की चौथी पारी 111 रन जड़े थे। 

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं खेल पाएंगे मुस्तफिजुर? यहां फंस गई पेंच

 

सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर

 

साई सुदर्शन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 2021 में की थी। उन्होंने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1957 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत लगभग की रही है। सुदर्शन के नाम 7 फर्स्ट क्लास शतक दर्ज हैं। तमिलनाडु के लिए वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने इंडिया-ए के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। इस पोजिशन पर शुभमन गिल अपनी जगह बना चुके हैं। सुदर्शन को नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap