इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। दो सुपरस्टार्स के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद किया जा रहा था कि अब इस फॉर्मेट को ज्यादा लोग नहीं देखेंगे। मगर भारत-इंग्लैंड सीरीज के व्यूअरशिप ने लोगों के सभी दावों को झुठला दिया है। इस सीरीज को जियोहॉटस्टार पर 17 करोड़ लोगों ने देखा। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आज तक इतने लोगों ने कभी किसी टेस्ट सीरीज को नहीं देखा था।
ओवल टेस्ट में बना रिकॉर्ड
सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले के आखिरी दिन सांसें रोक देने वाला था। भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर थी, जबकि मेजबान इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे। ऐसे में रोमांच चरम पर था। जियोहॉटस्टर पर ओवल टेस्ट के पांचवें दिन का खेल एक समय 13 करोड़ लोग एक साथ देख रहे थे, जो नया रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने चौथी बार जीता ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड, स्टोक्स चूके

जियोस्टार के हेड ऑफ कंटेंट (स्पोर्ट्स) सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड दौरे पर भारत की सीरीज को मिला शानदार रिस्पॉन्स दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट आज भी हर सेशन में रोमांचक कहानियां बना सकता है। 170 मिलियन से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचना और नए व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाना सिर्फ रोमांचक क्रिकेट का नहीं, बल्कि हमारे बेहतरीन कहानी कहने और देखने का अनुभव देने के वादे का भी सबूत है।'
यह भी पढ़ें: 29 चौके और 9 छक्के, पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का धमाल
बराबरी पर छूटी सीरीज
शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया जबरदस्त कमबैक किया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराया। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला और तीसरा टेस्ट जीता था। वहीं भारतीय टीम ने दूसरा और पांचवां टेस्ट अपने नाम किया। मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
भारत-इंग्लैंड सीरीज के पांचों टेस्ट बेहद रोमांचक रहे थे और सभी मुकाबले पांचवें दिन तक चले। टीम इंडिया पहला और तीसरा टेस्ट भी जीतने के पोजिशन में थी लेकिन अहम मौकों पर वह चूक गए। मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने हार की स्थिति से निकलकर मुकाबला ड्रॉ कराया।