logo

ट्रेंडिंग:

बस एक और मैच, विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे ऋषभ पंत!

भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का एक सुनहरा मौका है। अगर पंत इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगा देते हैं तो वह कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

Rishabh Panth

ऋषभ पंत। Photo Credit: PTI

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में ऋषभ पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो शतक लगा दिए लेकिन उनके शतक के बावजूद टीम हार गई। पांच मैचों की सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में उतरने की तैयारी कर रही है। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत के पास अब विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

 

पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन की शानदार पारियां खेलीं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में डाल दिया था। हालांकि, उनकी शानदार पारी के बावजूद टीम इस मैच को हार गई। भारत ने 371 रनों का टारगेट दिया था लेकिन गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में असफस रहे और भारत इस मैच में हार गया। 

 

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऋषभ पंत से उम्मीद

पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम पर इस सीरीज को बराबरी पर लाने का दबाव है। ऐसे में टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। पंत अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 शतक लगा चुके हैं। विराट कोहली के भी 5 शतक हैं। एक और शतक से पंत विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। एक और शतक के बाद पंत भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में सचिन और राहुल द्रविड़ 7-7 शतक के साथ टॉप पर हैं।

 

इंग्लैंड के खिलाफ पंत का शानदार प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। सिर्फ 10 टेस्ट मैचों और 19 पारियों में पंत ने 42.52 की औसत के साथ 808 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट में पंत ने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। अगर पंत इस मैच में शतक लगा देते हैं तो वह सातवें ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड में लगातार तीन पारी में शतक लगाए हों। 

विराट पहले ही ले चुके हैं संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड अभी भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। अब पंत से भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम की यह पहली टेस्ट सीरीज है।

 

यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक, पंत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड के जो रूट बना पाएंगे नया रिकॉर्ड?

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी इस सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट भी एक नया रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं। भारत के खिलाफ जो रूट ने अब तक कुल 2,927 रन बनाए हैं। अगर वह अगले टेस्ट मैच में 73 रन बना लेते हैं तो वह भारत के खिलाफ 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।


भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया था। मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की ओर से इस मैच में 5 शतक लगाए गए लेकिन टीम को फिर भी हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम पर दबाव है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे और इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लेकर आए। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap