आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज (9 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। खिताबी मुकाबले में कीवी टीम मैट हेनरी के बिना उतरी है। हेनरी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका
तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है। हेनरी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 4 मैच में 10 विकेट हैं। हेनरी ने भारत के खिलाफ 2 मार्च को 5 विकेट चटकाए थे। हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का कैच लकपते हुए कंधे में चोट लगी थी। उन्होंने कल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी लिया था लेकिन वह मैच फिट नहीं हो पाए। सैंटनर ने टॉस के बाद इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ें: कोहली फिसड्डी... विलियमसन करते हैं राज! फाइनल में बदलेगी कहानी?
रोहित शर्मा का टॉस हारने का सिलसिला जारी
रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 12वीं बार टॉस हारे। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में भी सिक्के ने उनका साथ नहीं दिया। रोहित ने कहा कि बाद में बैटिंग करने में हमें दिक्कत नहीं है। पिच अच्छी है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया है। हम टॉस को लेकर चिंतित नहीं हैं। हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। यह एक और महत्वपूर्ण मैच है। हम देखेंगे कि क्या करने की जरूरत है। न्यूजीलैंड एक बेहतरीन टीम रही है। एक और बड़ी चुनौती है और हम देखेंगे कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलयमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, नाथन स्मिथ, विल ओरूर्क