आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की खिताबी जंग आज (रविवार) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होनी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर एक बार फिर स्पिनरों का जादू चल सकता है। टीम इंडिया पिछले दो मैचों से चार-चार स्पिनरों के साथ उतर रही है, जो कारगर रहा है। फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम मैनेजमेंट इसी रणनीति के साथ जाएगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी अपनी प्लेइंग-XI में स्पिन डालने वाले खिलाड़ियों को रखना चाहेगी।
लेफ्ट आर्म स्पिन से तय होगा नतीजा!
फाइनल मुकाबले में खेल के हर फेज में लेफ्ट आर्म स्पिनर दिख सकते हैं। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल होंगे तो न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र मोर्चा संभालेंगे। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव अलग वैरायटी लेकर आते हैं। ऐसे में खिताबी जंग में दोनों टीमों के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा होने वाली है। देखा जाए तो ये लेफ्ट आर्म स्पिनर्स मैच का रुख तय करेंगे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार कौन? रवि शास्त्री ने की ये भविष्यवाणी
कोहली की बदलेगी कहानी?
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली की लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ पुरानी कमजोरी रही है। साल 2020 से कोहली इस तरह की बॉलिंग के सामने फिसड्डी रहे हैं। वह ना तो टिककर खेल पाए हैं और ना ही तेज रन बटोरने में कामयाब हुए हैं। स्पोर्ट्स्टार के अनुसार, कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनरों का सामना करते हुए वनडे में पिछले 5 सालों में महज 33.60 की औसत और 74.50 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। किसी भी तरह की बॉलिंग के खिलाफ ये उनके सबसे खराब आंकड़े हैं। कोहली को सैंटनर से बचकर रहना होगा। कीवी कप्तान ने उन्हें खामोश रखने के साथ-साथ 3 बार आउट भी किया है। अगर टीम इंडिया को ट्रॉफी उठानी है तो कोहली को लेफ्ट आर्म स्पिन का बखूबी जवाब देना ही होगा।
गजब धोते हैं विलियमसन
एक तरफ जहां कोहली लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हैं दूसरी तरफ केन विलियमसन आसानी से रन बटोरते हैं। लेफ्ट आर्म स्पिन के सामने विलियम का ओवरऑल औसत 80.27 और स्ट्राइक रेट 87.51 का है। वहीं 2020 से विलियमसन ने इस तरह के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उनका औसत बढ़कर 103 और स्ट्राइक रेट 88.33 का हो गया है। विलियमसन का रवींद्र जडेजा के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। इस दिग्गज कीवी बल्लेबाज ने जडेजा के सामने 79.50 की औसत से रन बटोरे हैं। हालांकि उन्हें अक्षर और कुलदीप ने पांच-पांच पारियों में दो-दो बार शिकार बनाया है।
यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलयमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क