logo

ट्रेंडिंग:

Asia Cup: दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड?

टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। इस मैदान पर दोनों टीमें 3 टी20 मैच में आमने-सामने रह चुकी हैं।

India vs Pakistan

एशिया कप 2022 के दौरान भारत के खिलाप बैटिंग करते पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान। (Photo Credit: ICC/X)

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार (2 अगस्त) को एशिया कप 2025 के वेन्यू की घोषणा की। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में आयोजित हो रहे इस साल के एशिया कप में कुल 19 मुकाबले होंगे। इन मैचों की मेजबानी दुबई और आबू धाबी को दी गई है

 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल सहित 11 मैच खेले जाएंगे। वहीं अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 8 मैच होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें दुबई में 3 टी20 मैचों में भिड़ चुकी हैं। एक नजर डालते हैं कौन, किस पर भारी पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: घर के शेर हैं जो रूट, क्या कह रहे हैं आंकड़े?

दुबई में किसका है दबदबा?

टी20 फॉर्मेट में दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की पहली बार भिड़ंत टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुई थी। शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी शुरू में ही बिखर गई। कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ सम्मानजनक स्कोर (151/7) तक पहुंचाया। वर्ल्ड कप मैच के दबाव को देखते हुए पाकिस्तान के लिए रन चेज आसान नहीं होने वाला था लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजावान के अर्धशतकों की मदद से पाक टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। इस 10 विकेट की करारी हार को भारतीय फैंस आज भी नहीं भूले हैं।

 

इसके बाद एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई। 28 अगस्त 2022 को खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान को 147 रन पर समेट दिया। ये छोटा टारगेट भी भारतीय टीम के लिए मुश्किल साबित हो रहा था लेकिन हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेल 5 विकेट से जीत दिला दी।

 

कुछ ही दिनों बाद एशिया कप 2022 के सुपर 4 में दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी मुकाबले के आखिरी पलों में अर्शदीप सिंह से आसान कैच छूटा था, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, गावस्कर-कोहली-पंत सब छूटे पीछे

दुबई के मैदान पर टी20 में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 3
  • पाकिस्तान जीता - 2
  • भारत जीता - 1

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap