logo

ट्रेंडिंग:

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को कैसे दी शिकस्त? पढे़ं पल-पल का हाल

संजू और तिलक की शानदारी पारी ने वह कर दिखाया है, जिसकी एक अरसे से उम्मीद थी। अफ्रीकी टीम बुरी तरह सीरीज हार चुकी है। पढ़ें मैच के हाइलाइट्स।

India vs South Africa T20 International Cricket Match

जीत का जश्न मनाती टीम इंडिया। (तस्वीर क्रेडिट- x.com/BCCI)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का शुक्रवार को खेला गया चौथा और अंतिम T2O इंटरनेशनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। ऐसा लग रहा था कि जैसे भारत को नए युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग मिल गए हैं। संजू सैमसन ने के शानदार चौके-छक्के और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने कमाल कर दिया।

T20 इंटरनेशल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। भारतीय धुरंधरों ने साल 2024 में कई कीर्तिमान स्थापित किए। पहले भारत ने T20 वर्ल्डकप में शानदार जीत हासिल की और अब ये सीरीज अपने नाम की है। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों में एक नई उम्मीद जगा दी है।

कैसा रहा मैच का स्कोरकार्ड?
संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 47 गेंदे खेलकर नाबाद 120 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 20 ओवर में 1 विकेट पर भारत के पास 283 रन थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए इस अजेय स्कोर का पीछा भी कर पाना बेहद मुश्किल रहा। विदेशी जमीन पर यह अब तक का सबसे शानदार स्कोर है। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी राहों में सबसे बड़े बाधा बने अर्शदीप सिंह। उन्होंने महज 20 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, जिससे मेजबान टीम 10 रन पर 4 विकेट खो बैठी और आखिरकार 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई।

कौन सा रिकॉर्ड टूटा?
T20 मैच में, दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़ा। ऐसा कभी नहीं हुआ था। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने टी20 मैचों में अब तक की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की। दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद खेलकर 210 रनों का अंबार, ऐसा कमाल कम ही हुआ है। संजू सैमसन ने महज 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, वहीं तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर शतक जड़ दिया। 

संजू सैमसन अपनी पिछली पारियों में T20 मुकाबलों में 3 शतक जड़ चुके हैं। दो बार जीरो पर आउट भी हुए हैं। टीम इंडिया के सलेक्टर्स भी इस बार अपना सिर पीटेंगे कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के होते हुए कैसे इन्हें लें, अगर न लें तो किस आधार पर इन्हें खारिज करें। 

टीम वर्क का दिखा असर, दक्षिण अफ्रीका में जमी धाक
इस दिलचस्प मुकाबले में भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका में धाक जम चुकी है। कैप्टन सूर्य कुमार यादव का टीम वर्क, रंग लाया। उन्होंने खुद न उतरकर इन दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। अभिषेक र्मा ने 18 गेंदों पर 36 रन बनाए। पावर प्ले में 4 बड़े छक्के जड़े।

23 छक्के जड़कर टीम इंडिया ने किया कमाल
मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कुल 23 छक्के जड़े। संजू सैमसन ने 9 और तिलक वर्मा ने 10 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी का जलवा नजर नहीं आया तो टीम इंडिया ने और कमाल मचा दिया। एंडिले सिमेलाने (3 ओवर में 0/47) और लूथो सिपामला (4 ओवर में 1/58) जमकर पिटे। सिमेलाने और सिपामला तो बुरी तरह पिटे और उनकी गेंदों पर 10 छक्के पड़े। 



घबराहट में बिखर गई दक्षिण अफ्रीकी टीम
कोएट्जी जब तक पिच पर आए, तब तक मैच एडेन मार्कराम के हाथों से फिसल चुका था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने घबराहट में 17 वाइड गेंदें फेंकी। उनकी हर रणनीति तिलक वर्मा और संजू सैमसन के आगे फेल होती रही। दोनों या तो एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से हिट करते या स्ट्रेट छक्का जड़ते।  

केशव महाराज और ट्रिस्टन स्टब्स हर खिलाड़ी परेशान ही नजर आए। कट, पुल, स्लॉग स्वीप, रिवर्स स्वीप जैसे सभी शॉट का इस्तेमाल इन बल्लेबाजों ने किया। हर कोने में इन्होंने शॉट जड़कर अपना दबदबा दिखाया। संजू सैमसन ने एक शॉट मारा जो एक महिला दर्शक के गाल पर ही जाकर लगा। वह टीवी में रोती नजर आई।

संजू सैमसन बेहद शानदार तरह से खेलते नजर आए। वे लेग स्टंप की ओर थोड़ा खिसकते, लेंथ बॉल को हिट करते और शानदार छक्के जड़ते। तिलक वर्मा ने अपने स्वीप शॉट से कमाल दिखाया। वे खड़े होकर ही चौके-छक्के जड़ रहे थे। दोनों की विशाल पारी ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap