जॉन कैम्पबेल-शाई होप ने भारत को विकेट के लिए तरसाया, वेस्टइंडीज 173/2
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट दिल्ली में जारी है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। कैरेबियाई टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए हैं।

दिल्ली टेस्ट में शतकीय साझेदारी के दौरान रन भागते शाई होप और जॉन कैम्पबेल। (Photo Credit: PTI)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन (12 अक्टूबर) स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। ओपनर जॉन कैम्पबेल 87, जबकि शाई होप 66 रन बनाकर नाबाद हैं।
टीम इंडिया ने आज वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 पर समेटी। कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/8 के स्कोर पर घोषित की थी। इस तरह उसे 270 रन की भारी भरकम लीड मिली। शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने के बजाय उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर किया।
फॉलोऑन खेलने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 34 रन पर ही तेजनारायण चंद्रपॉल (10) और एलिक एथेनेज (7) के विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि वह दिन के अंत तक हथियार डाल देगी। हालांकि कैम्पबेल और होप ने पूरे आखिरी सेशन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को एक भी नुकसान नहीं होने दिया। वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए अब 97 रन की जरूरत है। भारतीय टीम कैम्पबेल-होप के बीच 138 रन की हो चुकी साझेदारी को चौथे दिन सुबह में जल्दी तोड़ने का प्रयास करेगी।
दिल्ली से लाइव अपडेट:-
Live Updates
October 12, 16:51
तीसरे दिन का खेल खत्म
दिल्ली में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। जॉन कैम्पबेल (87) और शाई होप (66) नाबाद बल्लेबाज हैं। कैरेबियाई टीम को पारी की हार टालने के लिए अब 97 रन की दरकार है।
That’s stumps on Day 3️⃣!
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
A wicket each for Mohd. Siraj and Washington Sundar 👍
West Indies trail #TeamIndia by 9️⃣7️⃣ runs (f/o)
Scorecard ▶️ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UVnrWKJ3Zb
October 12, 16:16
कैम्पबेल-होप के बीच शतकीय साझेदारी
जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली है। आज के आखिरी सेशन में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा है। दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया इस जोड़ी को हर हाल में तोड़ना चाहेगी।
October 12, 15:05
कैम्पबेल की फाइटिंग फिफ्टी
कैरेबियाई ओपनर जॉन कैम्पबेल ने अर्धशतक जड़ दिया है। इस सीरीज में फिफ्टी लगाने वाले वह वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने। कैम्पबेल ने 22वें ओवर में कुलदीप यादव को पहले छक्के लगाया और फिर चौका जड़कर अपनी पचासा पूरा किया। वेस्टइंडीज का स्कोर 80/2 है। दूसरे छोर से शाई होप भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
October 12, 14:17
एथेनेज आउट
वॉशिंगटन सुंदर ने वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे दिया है। सुंदर ने टी-ब्रेक से ठीक पहले एलिक एथेनेज को क्लीन बोल्ड किया। वेस्टइंडीज का स्कोर 35/2 है।
October 12, 13:50
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 17 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। तेजनारायण चंद्रपॉल (10) को मोहम्मद सिराज ने शिकार बनाया। अब एलिक एथेनेज क्रीज पर आए हैं।
October 12, 13:11
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो गई है। तेजनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैम्पबेल क्रीज पर आ गए हैं। कैरेबियाई टीम को पारी की हार टालने के लिए 270 रन बनाने होंगे।
October 12, 13:01
248 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी
वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ढेर हो गई है। उसकी आखिरी जोड़ी ने 9 ओवर तक बैटिंग की और 27 रन जोड़े। कुलदीप यादव ने जेडन सील्स (13) को LBW आउट कर उसकी पारी खत्म की। इसके साथ ही कुलदीप ने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया। एंडरसन फिलिप 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को 270 रन की बढ़त मिली है। कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया है। कुछ ही देर में कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी शुरू होगी।
5⃣-fer x 5⃣ times
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
Kuldeep Yadav gets his fifth five-wicket haul in Tests! 👏
A wonderful performance from him yet again 🔝
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 pic.twitter.com/BUhPgnIVt6
October 12, 11:32
वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देगा भारत?
लंच ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने खैरी पियरे (23) का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया है। 221 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा। वह फॉलोऑन टालती नहीं दिख रही है। देखना होगा कि भारतीय टीम उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर करती है या नहीं।
October 12, 11:32
लंच तक वेस्टइंडीज 217/8
एक समय वेस्टइंडीज की टीम 200 के नीचे सिमटती दिख रही थी लेकिन खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 42 रन की साझेदारी कर लंच तक उसे ऑलआउट होने से बचा लिया है। दोनों ही 19-19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उन्होंने साढ़े 15 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट से दूर रखा। हालांकि अभी भी उनका काम पूरा नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज फॉलोऑन टालने के लिए 102 रन बनाने हैं।
October 12, 10:39
वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिरे
शाई होप के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर वेस्टइंडीज का स्कोर 175/8 कर दिया है। क्रीज पर खैरी पियरे और एंडरसन फिलिप की जोड़ी मौजूद है।
October 12, 10:10
साई सुदर्शन आज नहीं करेंगे फील्डिंग
साई सुदर्शन को दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। BCCI ने अपडेट दिया है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है लेकिन वह आज फील्डिंग करने नहीं उतरेंगे।
October 12, 10:00
वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमटी
कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज को दिना का पहला झटका दे दिया है। उन्होंने शाई होप (36) को क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज की आधी टीम सिमट गई है।
Beaten all ends up! 🙌@imkuldeep18 draws first blood on Day 3 for #TeamIndia! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 12, 2025
Catch the LIVE action 👉 https://t.co/Gdi0klvyUf#INDvWI 👉 2nd Test, Day 3 | Live Now on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/p8gD8hPdgy
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap

