भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इससे पहले 2023 में भी भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
रविवार (2 फरवरी) को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में महज 82 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को इस छोटे टारगेट को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। भारत ने सिर्फ 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर मुकाबला और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
गोंगडी त्रिशा ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल
सलामी बल्लेबाज गोंगडी त्रिशा ने 33 गेंद में 8 चौके की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। त्रिशा ने 83 रन के चेज में जी कमालिनी के साथ 4.3 ओवर में 36 रन की साझेदारी की, जिसमें कमालिनी का योगदान सिर्फ 8 रन का रहा। 2023 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहीं त्रिशा ने इसके बाद सानिका चाल्के के साथ मिलकर भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
उप-कप्तान साल्के ने चौके के साथ मैच फिनिश किया। त्रिशा ने इससे पहले गेंदबाजी में कहर बरपाया था। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके थे। त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
भारतीय स्पिनरों की जमकर चली फिरकी
टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आए भारतीय स्पिनरों ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को कभी चैन की सांस नहीं लेने दी। त्रिशा ने जहां 3 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार किया, वहीं परूनिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट झटके। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शकिल को एक सफलता मिली।