logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मार्केज ने अपने पद से दिया इस्तीफा

भारतीय फुटबॉल टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोच मनोलो मार्केज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले साल जून में ही कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।

Manolo Marquez

मनोलो मार्केज। (Photo Credit: AIFF/X)

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच मनोलो मार्केज ने 1 साल बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मार्केज का यह फैसला टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आया है। भारतीय टीम को 10 जून को 2027 AFC एशियन कप क्वालिफायर्स में हॉन्ग कॉन्ग से 0-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम की जमकर आलोचना हुई थी। कोच मार्केज के काम पर भी सवाल उठे थे।

 

अब मार्केज ने ऑल इंडियन फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के साथ आपसी सहमति के बाद अपना पद छोड़ दिया। उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले साल तक का था लेकिन उन्हें एक साल पहले ही इस्तिफा देना पड़ा। AIFF पर भी नेशनल टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जवाबदेही तय करने का दबाव था।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं तन्वी शर्मा जो बनीं दुनिया की नंबर 1 जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी

नए कोच के लिए जल्द निकलेगा विज्ञापन

AIFF की कार्यकारी समिति ने यहां बैठक में 56 वर्षीय मार्केज को पदमुक्त करने पर सहमति जताई क्योंकि उन्होंने ऐसा करने की इच्छा जताई थी। मार्केज के अनुबंध में एक साल बाकी था। AIFF के उप महासचिव के सत्यनारायण ने पीटीआई को बताया,' AIFF और मनोलो ने दोनों पक्षों पर कोई वित्तीय प्रभाव डाले बिना आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इसलिए उन्हें भारत के कोच के पद से मुक्त कर दिया गया है। AIFF जल्द ही मुख्य कोच के पद के लिए विज्ञापन देगा।'

 

यह भी पढ़ें: सितंबर में Asia Cup 2025 का हो सकता है आयोजन, UAE हो सकता है मेजबान

भारत इस साल एक भी मैच नहीं जीत पाया

स्पेन के मार्केज को जून 2024 में दो साल के कार्यकाल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। पिछले साल उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी क्योंकि वह 2024-25 सत्र में इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा के मुख्य कोच भी थे। मार्केज के कार्यकाल में भारत ने अपने पिछले आठ मैच में केवल एक में जीत दर्ज की। टीम को यह जीत मार्च में मालदीव के खिलाफ मिली थी। इस साल भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं जिनमें से उसने एक जीता और दो गंवाए हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। खराब नतीजों के कारण पूर्व कप्तान और दिग्गज स्ट्राइकर सुनील छेत्री की भी टीम में वापसी हुई लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

Related Topic:#Football

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap