भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। टीम इंडिया ने मुकाबले के दूसरे दिन (7 जुलाई) इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर समेट दी। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में 13वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके। बुमराह घर से बाहर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 12 बार पंजा खोला था।
इंग्लैंड को 400 से नीचे रोकने के बाद अब भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13) सस्ते में आउट हुए। साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। 13 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और करुण नायर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को मुसीबत से निकाल लिया है। समाचार लिखे जाने तक भारत का स्कोर 74/1 है। करुण 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि राहुल 21 पर नाबाद हैं।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में अंपायर से भिड़े शुभमन गिल, गेंद बदले जाने पर हुआ बड़ा बवाल
राहुल तोड़ेंगे वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड?
इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने अपनी जबरदस्त क्लास दिखाई है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 137 रन ठोके थे। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 55 रन निकले। राहुल इसी फॉर्म को जारी रखते हुए लॉर्ड्स में 67 रन का आंकड़ा छूते हैं तो वह पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
दरअसल, सहवाग SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत के दूसरे सबसे सफल टेस्ट ओपनर हैं। उन्होंने SENA देशों में बतौर ओपनर 27 टेस्ट मैच खेले और 32.12 की औसत से 1574 रन बनाए। वहीं राहुल ने SENA देशों में पारी की शुरुआत करते हुए 1529 रन बनाए हैं। उन्हें सहवाग से आगे निकलने के लिए 46 रन की जरूरत है। SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 44.80 की औसत से 2464 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: जो रूट ने करुण नायर का लपका हैरतअंगेज कैच, वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
शतक जड़ रचेंगे इतिहास?
केएल राहुल लॉर्ड्स टेस्ट में शतक ठोकते हैं तो इस मैदान पर एक से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। राहुल ने 2021 लॉर्ड्स टेस्ट में 129 रन की पारी खेली थी। अब उनके पास इतिहास रचने का मौका है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर के नाम लॉर्ड्स में 3 टेस्ट शतक दर्ज हैं। वेंगसरकर इस प्रितिष्ठित मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।