अभिषेक नायर फिर से IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ गए हैं। केकेआर ने शनिवार (19 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। हाल ही में अभिषेक को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी। इसके बाद से ही हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को कम करने की संभावना जताई जा रही थी।
बीसीसीआई ने अभिषेक के साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मसाज करने वाले एक स्टाफ को भी बर्खास्त किया गया है। हालांकि बोर्ड ने अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन अभिषेक नायर की KKR में वापसी से सब कुछ साफ हो गया है। अभिषेक केकेआर के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 'पता नहीं कहां से...' संजू सैमसन संग अनबन पर क्या बोले राहुल द्रविड़?
10 महीने से कम समय में ही BCCI ने किया बर्खास्त
केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने में अभिषेक नायर ने अहम भूमिका निभाई थी। वह 2018 से ही फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। केकेआर में भारतीय खिलाड़ियों के कोर को बरकरार रखने का क्रेडिट अभिषेक नायर को दिया जाता है। गौतम गंभीर के मेंटॉरशिप में केकेआर के चैंपियन बनने के बाद अभिषेक की भी खूब तारीफ हुई थी। गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने, तब उन्हें भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल कर लिया गया। मगर 10 महीने के भीतर ही अभिषेक को भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हुई थीं। जनवरी में बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में यह मुद्दा उठा था। इसके बाद सितांशु कोटक को बैटिंग कोच नियुक्त किए जाने से उंगलियां अभिषेक नायर की ओर उठी थीं। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों की भी उनसे नाराजगी बताई जा रही थी। ऐसे में अभिषेक नायर का कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले ही खत्म कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?