आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर पहले 3 मैचों में एक ही जीत दर्ज कर पाई है। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर बुरी तरह से हराया था। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के कम्पलीट टीम प्रदर्शन को देख लगा कि वे अपने पुराने रंग में वापस लौट आए हैं, लेकिन 31 मार्च को उन्होंने मुंबई इंडियंस के सामने घुटने टेक दिए।
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की पूरी टीम 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लेकर केकेआर को सस्ते में समेट दिया। मुंबई इंडियंस ने रायन रिकलटन (62) के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से महज 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर केकेआर को करारी शिकस्त दी। 8 विकेट से मिली बड़ी हार के बाद केकेआर के कप्तान रहाणे का गुस्सा बल्लेबाजों पर फूट पड़ा। रहाणे ने कहा कि बोर्ड पर उतने रन ही नहीं थे कि गेंदबाज कुछ कर पाएं।
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में नर्वस थे अश्विनी कुमार, लंच छोड़ KKR को किया ढेर
लगातार विकेट गंवाना पड़ा महंगा
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा, 'सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे। जैसा कि मैंने टॉस के दौरान बताया था, यह बैटिंग के लिए अच्छी विकेट था। इस विकेट पर 180-190 रन अच्छे होते। इसमें बहुत अच्छा उछाल है। कभी-कभी आपको गति और उछाल का उपयोग करना पड़ता है। हमें इस मैच से बहुत तेजी से सीखने को मिला।'
रहाणे ने आगे कहा, 'गेंद से हम ज्यादा कुछ नहीं कर सके। गेंदबाजों ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे। हम लगातार विकेट खोते रहे। पावरप्ले में चार विकेट गिरे। इससे निकलना और बोर्ड पर अच्छा टोटल लगाना मुश्किल था। आपको साझेदारी की जरूरत होती है। इस परिस्थिति में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो अंत तक टिके रहे।'
मनोबल तोड़ने वाली हार के बाद केकेआर अब 3 अप्रैल को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद से टकराएगी। यह मुकाबला ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में PBKS को रोक पाएगी LSG? क्या कहते हैं आंकड़े