चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी बड़ी कमजोरी उभरकर सामने आई है। रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी की नई सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वह अकेले पड़ जा रहे हैं। सीएसके का मिडिल ऑर्डर अभी तक फायर नहीं कर पाया है।
दीपक हुड्डा, विजय शंकर और सैम करन मौके का फायदा नहीं उठा पाए। शिवम दुबे को स्टार्ट मिला है लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी आई नहीं आई है। पहले तीन मैचों में दो हार के बाद सीएसके के बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठ रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को फिर से ओपनिंग करने की सलाह दी जा रही है। साथ ही डेवोन कॉनवे को भी प्लेइंग-XI में शामिल करने की मांग उठी है। इस बीच एक युवा बल्लेबाज को डेब्यू कराने की चर्चा शुरू हुई है।
आलोचनाओं का शिकार है सीएसके
चेन्नई सुपर किंग्स की लंबे समय से आलोचना की जाती रही है कि वह मुंबई इंडियंस की तरह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका नहीं देती। इस सीजन उनके स्क्वॉड में शामिल आंद्रे सिद्धार्थ जैसा धाकड़ बल्लेबाज बेंच गरम कर रहा है। कृष्णमाचारी श्रीकांत जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने सिद्धार्थ की वकालत की है कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर का मानना है कि सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: LSG के लंबे बालों वाले स्पिनर ने क्यों काटी PBKS के ओपनर की रसीद?
कौन हैं आंद्रे सिद्धार्थ?
आंद्रे सिद्धार्थ का जन्म 28 अगस्त 2006 को हुआ था। वह दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। सिद्धार्थ घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं। उनके चाचा श्रीधरन शरत लंबे समय तक तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शरत ने तमिलनाडु के लिए 139 फर्स्ट क्लास मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 8700 रन बनाए। अब उन्हीं की विरासत को सिद्धार्थ बढ़ा रहे हैं।
सिद्धार्थ ने पिछले साल जुलाई में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में डेब्यू करने के बाद से सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। 18 साल के सिद्धार्थ रणजी ट्रॉफी में अपना कमाल दिखा चुके हैं। उन्हें अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिला। आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा था।
उन्होंने तमिलनाडु के लिए 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 68 की औसत से 612 रन बनाए हैं। सिद्धार्थ ने रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली 6 पारियों में 4 अर्धशतक ठोके। अगर उन्हें आईपीएल में मौका मिलता है तो वह बड़ा धमाका कर सकते हैं। अब देखना होगा कि सीएसके इस अनकैप्ड बल्लेबाज पर भरोसा जताती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बदल रहा ट्रेंड, गेंदबाजों ने की है धाकड़ वापसी