आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी CSK की एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं रही। शेख रशीद को पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने स्लिप में लपकवाया। नंबर 3 पर उतरे सैम करन 9 रन ही बना पाए। 17 साल के आयुष म्हात्रे 19 गेंद में 30 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौटे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू कर रहे डेवाल्ड ब्रेविस ने यहां से मोर्चा संभाला। ब्रेविस ने पहले रवींद्र जडेजा (21) और फिर शिवम दुबे के साथ मिलकर CSK को 12 ओवर के अंदर 100 के पार पहुंचाया। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 12वें ओवर में कामिंदु मेंडिस को 3 छक्के मारे। उन्होंने अगले ओवर में हर्षल पटेल को भी छक्का जड़ा। ब्रेविस CSK को बड़े स्कोर की ओर ले जाते दिख रहे थे, तभी मेंडिस ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्र पर उनका हैरतअंगेज कैच चेपॉक में मौजूद दर्शकों को सन्न कर दिया।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को सहवाग ने दी खास सलाह, बोले - कोहली से सीखो
मेंडिस ने लाई चीते के जैसी छलांग
हर्षल पटेल ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर गेंद डाली थी, जिस पर ब्रेविस ने करारा प्रहार किया। गेंद तैरते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर जा रही थी। लॉन्ग ऑफ पर खड़े कामिंदु मेंडिस ने अपनी बाईं ओर कुछ कदम बढ़ाए और छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच लपका। कुछ देर के लिए ब्रेविस को भी यकीन नहीं हुआ कि वह उनका कैच लपक लिया गया है। कॉमेंटेटर्स ने इसे कैच ऑफ द सीजन करार दिया। ब्रेविस 25 गेंद में 42 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं, आंकड़े दे रहे गवाही
उनके आउट होते ही CSK की पारी पटरी से उतर गई। टीम बची हुई 43 गेंद में 37 रन ही बना सकी और 154 के स्कोर पर ढेर हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स 2019 के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर ऑलआउट हुई। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
चेन्नई सुपर किंग्स - शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर - अंशुल कम्बोज
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर - ट्रेविस हेड