logo

ट्रेंडिंग:

IPL के नए शेड्यूल से प्लेऑफ में बिगड़ेगा गुजरात टाइटंस का गणित?

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल इंटरनेशनल कैलेंडर से टकरा रहा है। कई विदेशी खिलाड़ी प्लेऑफ मिस कर सकते हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गुजरात टाइटंस को होने वाला है।

Gujarat Titans IPL 2025

गुजरात टाइटंस की टीम। (Photo Credit: IPL/X)

गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 11 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भी GT के बराबर 16 पॉइंट्स हैं लेकिन वह नेट रन रेट में पीछे है। GT की नजरें टॉप-2 में ही फिनिश करने पर होंगी। उसके आखिरी 3 ग्रुप स्टेज मैच दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स से हैं।

 

GT को टॉप-2 में रहने के लिए इनमें से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। प्लेऑफ तक GT की राह आसान है लेकिन इसके बाद उसके लिए बड़ी चुनौती खड़ी होने वाली है। आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल इंटरनेशनल कैलेंडर से टकरा रहा है। गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दो मजबूत स्तंभ जोस बटलर और शरफेन रदरफोर्ड प्लेऑफ मिस कर सकते हैं।

 

बटलर-रदरफोर्ड के जाने से GT को लगेगा झटका

 

रिवाइज शेड्यूल के अनुसार, मौजूदा सीजन के प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू हो रहे हैं। इसी दिन से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे टीम में चुना गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को 25 मई तक आईपीएल के लिए NOC दिया है। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होना था लेकिन भारत-पाकिस्तान के सैन्य टकराव के कारण टूर्नामेंट बीच में स्थगित हो गया। अब फाइनल की तारीख 3 जून है।

 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज को देखते हुए बटलर का आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल है। वह 25 मई को गुजरात टाइटंस के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के बाद स्वदेश लौट सकते हैं। बटलर ने नंबर 3 पर खेलते हुए GT की बैटिंग लाइन अप को स्थिरता दी है। उन्होंने 11 मैचों में 500 रन बनाए हैं। उनके जाने से गुजरात टाइटंस के अभियान को करारा झटका लगेगा।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड का अनुभव साई सुदर्शन को दिलाएगी टीम इंडिया में जगह

 

शरफेन रदरफोर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। वह भी प्लेऑफ से नदारद रह सकते हैं। रदरफोर्ड ने नंबर 4 पर आकर GT के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 8 पारियों में 159.02 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए हैं। GT को प्लेऑफ में रदरफोर्ड की भी काफी कमी खलेगी। हालांकि अभी तक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट नहीं किया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आईपीएल की ड्यूटी पूरी करने के लिए भारत में रुकने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। मगर फिर भी रदफोर्ड के उपलब्ध रहने पर संशय है।

 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए अच्छी खबर, टीम में लौट आया सबसे विस्फोटक बल्लेबाज

 

ये खिलाड़ी भी प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे

 

इंग्लैंड के विल जैक्स भी प्लेऑफ मिस कर सकते हैं। वह वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। जैक्स आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड का हिस्सा है। उनके अलावा जैकब बेथेल (RCB) भी ग्रुप स्टेज के बाद इंग्लैंड लौट सकते हैं। आईपीएल के तुरंत बाद 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल होना है, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में भाग लेने वाले दोनों देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले IPL छोड़ सकते हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap