logo

ट्रेंडिंग:

ऑक्शन टेबल पर ही हार गई थी CSK, फिसड्डी खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा!

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। 5 बार की चैंपियन CSK ने ऑक्शन में मॉडर्न टी20 खिलाड़ियों को नहीं खरीदा, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

CSK IPL 2025

IPL 2025 के एक मैच के दौरान टीम हडल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी। (CSK/X)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। CSK आईपीएल 2025 में 10 में से 8 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब वह लगातार दूसरे सीजन लीग स्टेज से बाहर हुई। कभी चेपॉक स्टेडियम को किले में तब्दील कर देने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अब अपने घर में भी नहीं जीत पा रही है। मौजूदा सीजन में वह अपने घरेलू मैदान पर लगातार 5 मैच गंवा चुकी है। चेपॉक में CSK का इतना बुरा हाल कभी नहीं हुआ था। 

 

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद कमान संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी भी टीम की किस्मत पलटने में नाकाम रहे हैं। सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने CSK को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। चेपॉक में स्पिनरों की मददगार पिच पर खराब प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा और आर अश्विन सवालों के घेरे में हैं। आईपीएल 2025 में टीम के मैच दर मैच खराब प्रदर्शन के बाद कई तरह के और भी सवाल उठ रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा मेगा ऑक्शन को लेकर है। CSK ने नवंबर 2024 में हुए दो दिवसीय ऑक्शन में अच्छी खरीदारी नहीं की। 

 

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंचना काफी नहीं, टॉप-2 है ट्रॉफी की गारंटी!

 

आक्रामक अप्रोच नहीं अपनाना पड़ा भारी

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को 18-18 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, जबकि मथीशा पथिराना को 13 करोड़ और शिवम दुबे को 12 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने अपने साथ बनाए रखा। वहीं महेंद्र सिंह धोनी बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपए में रिटेन हुए थे। मेगा ऑक्शन में CSK 55 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी थी। मगर उसने एक भी ऐसे बल्लेबाज को नहीं खरीदा, जो 200 प्लस चेज में अकेले दम पर टीम को जीता सकें। 

 

CSK मैनेजमेंट ने राहुल त्रिपाठी , दीपक हुड्डा और विजय शंकर की काबिलियत पर भरोसा जताया, जो बैकफायर कर गया। फ्रेंचाइजी ने इन तीनों खिलाड़ियों पर कुल 6.3 करोड़ रुपए खर्च किए थे। रचिन रवींद्र (4 करोड़) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना इकलौता राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। वहीं डेवोन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। कॉनवे अच्छी फॉर्म से नहीं गुजर रहे थे और उनके लिए इतनी बड़ी राशि खर्च करना एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर गया। जोस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे आक्रामक बल्लेबाज ऑक्शन में थे लेकिन CSK ने उनके ऊपर दांव नहीं लगाया। 

 

यह भी पढ़ें: 3 स्पिनर्स खिलाए तो KKR की जीत पक्की, अब प्लेऑफ दूर नहीं!

 

पौने 38 करोड़ की स्पिन तिकड़ी ने किया निराश

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद पर कुल 37.75 करोड़ रुपए लुटा दिए लेकिन इस स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक है। नूर अहमद (10 करोड़) ने कुछ हद तक अपनी कीमत को जायज ठहराया है। उन्होंने 10 मैच में 15 विकेट चटकाए हैं। मगर अश्विन और जडेजा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। 18 करोड़ रुपए में रिटेन हुए जडेजा 7 ही विकेट ले पाए हैं, जबकि उनके बल्ले से सिर्फ 183 रन आए हैं। सीएसके ने 38 साल के अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए खरीदा था। अश्विन को अभी तक 7 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.20 की रही है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap