पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेजा है। पीसीबी ने बॉश पर कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ये नोटिस भेजा है और तय समय में जवाब देने के लिए कहा है। दरअसल, बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में खेलने का फैसला किया था, जिससे पीसीबी भड़क गया है।
मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं बॉश
कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने 8 मार्च को साइन किया था। उन्हें चोटिल लिजार्ड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया। बॉश ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन उनके लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। इसके बाद उन्होंने पीएसएल 2025 के ड्राफ्ट में हिस्सा लिया। यहां उन्हें पेशावर जाल्मी ने चुना। हालांकि आईपीएल में खेलने का मौका मिलते ही बॉश ने पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें: विध्वंसक बल्लेबाजी क्रम वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ये है बड़ी कमजोरी
बॉश को पीएसएल ड्राफ्ट में डायमंड कैटेगरी में चुना गया था, जिसमें 70 लाख रुपए के आसपास सैलरी मिलती है। वहीं IPL में बॉश को उनके ऑक्शन बेस प्राइस 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। पीसीबी ने बॉश से कॉन्ट्रैक्ट बीच में तोड़ने के फैसले की वजह बताने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: IPL फैंस के लिए फ्री बस, मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान
बैन लगाने की हो रही मांग
पीएसएल फ्रेंचाइजियों ने कॉर्बिन बॉश पर कार्रवाई करने के लिए जोर दिया है। उनका मानना है कि पीएसएल छोड़ आईपीएल में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक मिसाल होगी। चर्चा ये भी चल रही है कि बॉश जैसे खिलाड़ियों पर बैन लगाया जाए। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जो 25 मई तक चलेगा। वहीं पीएसएल 2025 का आयोजन 11 अप्रैल से 18 मई के बीच होगा। पीएसएल फ्रेंचाइजियों को डर है कि अगर किसी आईपीएल टीम को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तो उनकी टीम के खिलाड़ी जा सकते हैं।