आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर को सीएसके ने 179 रन पर रोक दिया है। सीएसके को इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने के लिए 180 रन बनाने होंगे। नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं।
रहाणे-रसेल सेट होने के बाद पवेलियन लौटे
केकेआर का आगाज अच्छा नहीं रहा। रहानुल्लाह गुरबाज 9 गेंद में 11 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। उनके जाने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले की समाप्ति तक स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन पहुंचाया। नूर अहमद ने 8वें ओवर में 4 गेंद के अंदर दो झटके देकर सरपट भाग रही केकेआर की पारी को पटरी से उतार दी। सुनील नरेन 17 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं अगकृष रघुवंशी 1 रन ही बना पाए।
वेंकटेश अय्यर की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किए गए मनीष पांडे को नंबर 5 पर उतारा गया। सीएसके के स्पिनर्स ने मिडिल ओवर्स में रन गति पर लगाम लगाया, जिससे रहाणे का संयम जवाब दे गया। वह रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच दे बैठे। रहाणे ने 33 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। 13वें ओवर में ही क्रीज पर आए आंद्रे रसेल ने 21 गेंद में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। रसेल 3 ओवर पहले आउट हो गए, नहीं तो केकेआर का स्कोर 200 के करीब जा सकता था।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, वनडे खेलना जारी रखेंगे
मनीष पांडे ने वापसी पर बनाए नाबाद 36 रन
इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे मनीष पांडे ने 28 गेंद में 128.57 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 36 रन बनाए। इस दौरान उनका उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला। रिंकू सिंह ने 6 गेंद में 9 रन का योगदान दिया। सीएसके की ओर से नूर के अलावा रवींद्र जडेजा और अंशुल कम्बोज सफल गेंदबाज रहे। खलील अहमद, आर अश्विन और मथीशा पथिराना को कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि इन तीनों गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे केकेआर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। बता दें कि सीएसके 2018 के बाद से 180 प्लस टारगेट चेज नहीं कर पाई है। सीएसके आज इसमें सुधार करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: मां-बाप चाहते थे पढ़े, बेटा बना क्रिकेटर, IPL में डेब्यू, कौन हैं कुणाल सिंह राठौड़?
कोलकाता नाइट राइडर्स - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लयेर - हर्षित राणा
चेन्नई सुपर किंग्स - आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर - शिवम दुबे