इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 231 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी GT को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है। इसके लिए GT को अपने सबसे बड़े रन चेज को अंजाम देना होगा।
अहमदाबाद में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK ने इस सीजन का अपना अपना बेस्ट स्कोर बनाया। डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतकीय पारियां खेली। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ब्रेविस ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 23 गेंद में 57 रन जड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में जिन 5 वेन्यू पर हैं मैच, वहां कैसा भारत का टेस्ट रिकॉर्ड?
आयुष म्हात्रे ने दी आतिशी शुरुआत
17 साल का युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने CSK को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 17 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन ठोके। म्हात्रे ने पारी के दूसरे ओवर में अरशद खान के खिलाफ 28 रन बटोरे। मौजूदा सीजन के सबसे सफल गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने म्हात्रे की आतिशी पारी पर ब्रेक लगाई। 44 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कॉनवे और लोकल ब्वॉय उर्विल पटेल ने 63 रन की साझेदारी की। उर्विल ने 19 गेंद में 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
जडेजा की धीमी पारी
आज CSK ने आज शिवम दुबे को प्रमोट कर चौथे नंबर पर भेजा। उन्होंने 8 गेंद में 2 छक्के लगाकर 17 रन का योगदान दिया। उनका और कॉनवे का विकेट लगातार ओवरों में गिरा। ऐसा लगा कि CSK पिछले मैच की तरह फिर से आखिरी ओवरों में लड़खड़ा जाएगी लेकिन ब्रेविस ने मोर्चा संभाल लिया। इस युवा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 गेंद में 74 रन की साझेदारी कर CSK को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस पार्टनरशिप में जडेजा का योगदान सिर्फ 21 रन का रहा। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने 18 गेंद ली। अगर वह तेज खेलते तो CSK 250 के आस-पास पहुंच सकती थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया पंजाब किंग्स का खेल खराब, RCB की बल्ले-बल्ले
प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर GT के सभी गेंदबाजों ने लुटाए रन
प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और उन्होंने CSK के दो बल्लेबाजों का शिकार किया। प्रसिद्ध को छोड़कर GT के सभी गेंदबाज काफी महंगे रहे। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 47 रन दे दिए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। राशिद खान ने 4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया। अरशद खान ने दो ओवर में 42 जबकि साई किशोर ने 2 ओवर में 23 रन खर्चे। साई किशोर को एक सफलता मिली। कैगिसो रबाडा की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किए गए गेराल्ड कोएट्जी ने 3 ओवर में 34 रन दिए।